एशिया कप : श्रीलंकाई दल में बिनुरा फ़र्नांडो और प्रमोद मदुशन की वापसी
श्रीलंका ने एशिया कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले एशिया कप दल की घोषणा की। टीम में तेज़ गेंदबाज़ों बिनुरा फ़र्नांडो और प्रमोद मदुशन की वापसी हुई है, वहीं लेग स्पिन ऑलराउंडर दुशन हेमंता भी टीम में आए हैं।
कुसल परेरा भी दो साल बाद टीम में आए हैं। उन्हें पिछले सप्ताह ही कोरोना हुआ था, लेकिन अब वह इससे उबर रहे हैं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वह टीम में शामिल होंगे।
चोट की वजह से श्रीलंका के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ दुश्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं उनके प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी फ़िलहाल चोटिल हैं।
ऐंड्रयू फ़ि़डेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंका संवाददाता हैं @afidelf