एशिया कप : बीमारी से उबरने के बाद बांग्लादेशी टीम से जुड़े लिटन दास

लिटन दास को बीसीबी मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिल चुका है © AFP/Getty Images

बांग्लादेश के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास एशिया कप सुपर फ़ोर दौर के लिए बांग्लादेशी दल का हिस्सा होंगे। वह टीम से जुड़ने के लिए लाहौर पहुंच चुके हैं। इससे पहले बीमारी के कारण वह टूर्नामेंट के शुरुआती दौर से बाहर हो गए थे। उन्हें मंगलवार को बीसीबी मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिला।

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ियों की चोट की समस्याएं हैं, इसलिए लिटन को टीम से जोड़ा गया है। अफग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शतक लगाने के दौरान नजमुल हुसैन शांतो के हैमस्ट्रिंग में कई बार खिंचाव हुआ। वहीं दूसरे शतकवीर मेंहदी हसन मिराज़ के उंगलियों में कई बार क्रैम्प आया और वह अंत में रिटायर्ट हर्ट हो गए। श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच के दौरान तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को भी हल्की चोट की समस्या उभरी थी और वह अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में नहीं खेले थे।

बांग्लादेश ने रविवार को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 89 रन की जीत हासिल कर सुपर फ़ोर में अपना जगह पक्का कर लिया है।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84

Comments