पहले अभ्यास सत्र में अच्छी लय में दिखे केएल राहुल

अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल © PTI

श्रीलंका में भारतीय एशिया कप दल से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने गुरूवार को पहली बार नेट पर अभ्यास किया। कोलंबो में भारी बारिश के कारण उन्हें इंडोर नेट्स में अभ्यास करना पड़ा, जिसमें उनके साथ हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर भी अभ्यास करते दिखे। इस दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ उन पर नज़र बनाए हुए रखे थे।

राहुल ने थ्रोडाउन गेंदबाज़ी पर अभ्यास की शुरुआत की। बल्लेबाज़ी के दौरान वह किसी भी परेशानी में नहीं दिख रहे थे। उनके पैर बख़ूबी चल रहे थे और उन्होंने अच्छी टाइमिंग के साथ कुछ बेहतरीन पंच और ड्राइव लगाए।

राहुल ने इस साल मार्च में अपना आख़िरी वनडे खेला था और आईपीएल के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगने के कारण उन्हें मई में सर्जरी से गुजरना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद एशिया कप दल में उनका चयन हुआ था, लेकिन एक छोटी चोट (निगल) के कारण उन्हें एशिया कप के ग्रुप मुक़ाबले से बाहर होना पड़ा था।

राहुल ने लगातार दो सत्र तक थ्रोडाउन पर अभ्यास किया, जिसमें दूसरे सत्र के दौरान बाएं हाथ ओवर द विकेट के एंगल से थ्रोडाउन किया गया। इसके बाद राहुल ने दौड़ भी लगाया। हालांकि उन्होंने विकेटकीपिंग का अभ्यास नहीं किया।

2019 विश्व कप के बाद से राहुल ने वनडे में 55.64 की औसत से रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में तो उनका औसत 97.61 का हो जाता है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में इशान किशन ने भी पिछले चार वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा उनके नाम बांग्लादेश दौरे पर एक दोहरा शतक भी है। ऐसे में टीम प्रबंधन के सामने इनमें से किसी एक को चुनने की कड़ी चुनौती होगी।

भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि यह निर्णय कप्तान और कोच को लेना है कि किसी विशेष दिन पर किस खिलाड़ी को बाहर बैठाना है और किसे एकादश में रखना है।

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं

Comments