चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुए नॉर्ख़िए और मगाला

ESPNcricinfo स्टाफ़

अनरिख़ नॉर्ख़िए ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 5 वनडे की सीरीज़ में बस एक वनडे खेला था © Getty Images

साउथ अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्ख़िए और सिसांडा मगाला चोट के कारण 2023 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 15-सदस्यीय दल में एंडिले फेहलुकवायो और लिज़ाड विलियम्स को जोड़ा गया है।

नॉर्ख़िए के पीठ में शायद स्ट्रेच फ़्रैक्चर है। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे के दौरान उनका पीठ का दर्द उभरा था। मगाला तीसरे वनडे में खेले थे और चार ओवर में 46 रन देने के बाद घुटने के चोट के कारण मैच से बाहर थे।

फेहलुकवायो ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में 19 गेंदों पर 38 रन बनाए थे और फिर 44 रन देकर एक विकेट भी लिया था, वहीं विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैच खेले थे और चार विकेट हासिल किया था।

साउथ अफ़्रीकी विश्व कप दल 23 सितंबर को भारत आएगी। उन्हें 29 सितंबर और 2 अक्तूबर को क्रमशः अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद वे 7 अक्तूबर को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का आगाज करेंगे।

Comments