साई सुदर्शन ने सरी के लिए 73 रनों की पारी खेली
सरी लगभग इस सीज़न का काउंटी चैंपियनशिप ख़िताब जीत चुका है। हालांकि अपने आख़िरी मैच में हेंपशायर ने उन्हें पहली पारी में बढ़त लेने से रोक कर, इस जीत को सुनिश्चित करने का मौक़ा नहीं दिया। फिर भी मैच के दूसरे दिन के मुख्य नायक रहे भारत के साईं सुदर्शन, जिन्होंने 73 की बेहतरीन पारी खेली।
21-वर्षीय साई सुदर्शन ने अच्छे लय में आने में थोड़ा समय ज़रूर लगाया, लेकिन उन्होंने अपनी क्लासिक्ल बल्लेबाज़ी से लोगों का मन मोह लिया।
साई सुदर्शन ने इसी साल के आईपीएल फ़ाइनल में 96 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पिछले नौ प्रथम-श्रेणी मैचों में उनके दो शतक भी थे। बुधवार को उन्होंने सॉलिड डिफ़ेंस पर भरोसा जताया, लेकिन साथ ही ड्राइव और स्वीप का भरपूर इस्तेमाल करते हुए रन बनाए। साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक ठीक 100 गेंदों पर पूरा किया।
आख़िरकार साई सुदर्शन ऑफ़ स्पिनर लियम डॉसन की फ़ुटमार्क्स पर एक उछाल लेती गेंद के शिकार बने।
सरी के सबसे क़रीबी प्रतिद्वंद्वी एसेक्स भी नॉर्थेंप्टनशायर के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं। अगर एसेक्स (फ़िलहाल चार विकेट पर 125) अपनी पारी में 400 नहीं पहुंच सका, तो सरी विजयी रहेंगे।