पैट कमिंस ने माना कि ऑस्ट्रेलिया 'आहत' है लेकिन उम्मीद है कि वे 'सुधार' कर लेंगे
2023 वनडे विश्व कप के पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को नुकसान हो रहा है लेकिन वे रिग्रुप होने का रास्ता निकाल लेंगे और सुधार कर लेंगे।
कमिंस ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम चुनौती चाहते हैं तो आपको कोशिश करनी होगी और हर परिस्थिति में रास्ते निकालने होंगे। गेंदबाज़ों के लिए है कि वे कोशिश करें और विकेट लें, बल्लेबाज़ों के लिए है कि वे कोशिश करें और रन बनाएं।"
"आज अपने साथियों से कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। मुझे लगता है कि हर कोई आहत है। हमें कुछ दिन मिले हैं हमारा अगला मैच भी यहीं है। हम फिर से रिग्रुप होंगे, हर कोई आहत है। तो हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 177 रन पर ऑलआउट होने के बाद 134 रन की हार, इससे पहले चेन्नई में भारत के ख़िलाफ़ छह विकेट की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है। उनकी बल्लेबाज़ी दोनों ही मौक़ों पर बिखर गई। उनकी ओर से अभी तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 46 है।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण भी ठीक नहीं रहा, उन्होंने छह कैच छोड़े थे।
उन्होंने कहा, "मैं नहीं कह सकता कि यही एक चीज़ है जिसकी वजह से हम हारे। हो सकता है कि उन्होंने हमसे अधिक कैच छोड़े होते। हां 177 का स्कोर सही नहीं था। हां तो कुछ चीज़ें हैं जिसमें हमें सुधार की ज़रूरत है।"
दूसरी ओर साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा श्रीलंका के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड तोड़ जीत से खुश थे। साउथ अफ़्रीका की दोनों ही जीत में कई अच्छे प्रदर्शन निकलकर आए। टूर्नामेंट में लगे अब तक के चार शतकों में से चार उनकी ओर से आए हैं।
बवूमा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली जीत को परिपूर्ण के क़रीब बताया।
"मुझे लगता है कि अगर मैं कहूं कि ऐसे क्षेत्र होंगे जिनमें हम सुधार कर सकते हैं तो मैं वास्तव में लालची हो जाऊंगा। मुझे लगता है कि यह मैच हमारे लिए परिपूर्ण के क़रीब था। यह गोल बल्ले से अंत में सही फ़ीनिश करना हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि कि उन्होंने पूरी पारी में अच्छी गेंदबाज़ी की है।"
"कभी नहीं लगा कि रन रेट उनकी पहुंच से बाहर हो गया है। अगर सारे फ़ेज़ को देखा जाए, पावरप्ले, डेथ ओवर तो कुछ सुधार हो सकता था लेकिन मुझे लगता है कि लड़के पूरी तरह से उन पर हावी रहे। मैं बहुत लालची नहीं होना चाहता।"
"आप हमारे अच्छे काम को देख सकते हैं जो हमने किया है। तो हमें आत्मविश्वास मिला है, सीख मिली है और अनुभव भी मिला है, हम व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश हो सकते हैं और फिर कल दोबारा आएंगे और बेहतर टीम बनने का रास्ता खोजेंगे।"