भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए रबाडा और बवूमा को आराम
साउथ अफ़्रीका ने अपने वनडे कप्तान तेम्बा बवूमा और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए आराम दिया है। बवूमा की अनुपस्थिति में टी20 कप्तान एडन मार्करम वनडे टीम की भी अगुवाई करेंगे।
जेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी सिर्फ़ भी पहले दो टी20 में नज़र आएंगे। इसके बाद ये पांचों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार होने के लिए 14 से 17 दिसंबर के बीच घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों के पहले राउंड में हिस्सा लेते नज़र आएंगे।
युवा बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में बुलावा आया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ काइल वेरेन टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। हाइनरिक क्लासन को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। पीठ की चोट से जूझ रहे तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और वह चयन के लिए अनुपलब्ध थे।
टी20 दल: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनिल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीज़्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनावन फ़रेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ऐंडिले फ़ेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाड विलियम्स
वनडे दल: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनिल बार्टमैन, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, नांद्रे बर्गर, रीज़ा हेंड्रिक्स, हाइनरिक क्लासन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, मिहलाली पोंग्वाना, डेविड मिलर, ऐंडिले फ़ेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान दर दुसें, काइल वेरेन, लिज़ाड विलियम्स
टेस्ट दल: तेम्बा बवूमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, डीन एल्गर, मार्को यानसन, केशव महराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्ट्बस, काइल वेरेन
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं