व्यक्तिगत कारणों से साउथ अफ़्रीका से भारत लौटे विराट कोहली
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली व्यक्तिगत वजहों से साउथ अफ़्रीका से भारत लौट रहे हैं। हालांकि माना जा रहा है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वापस टीम से जुड़ जाएंगे, जो कि 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होना है। विराट ने भारत के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में हिस्सा नहीं लिया, जो कि टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के लिए खेला जा रहा था।
वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय दल में शामिल किया गया है। ईश्वरन फ़िलहाल इंडिया ए टीम के साथ साउथ अफ़्रीका में ही हैं।
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर अपनी जगह बना सकते हैं।
इंट्रा स्क्वॉड मैच में रिटायर होने से पहले ईश्वरन ने नाबाद 61 रन बनाए। माना जा रहा है कि वह साउथ अफ़्रीका ए के ख़िलाफ़ इंडिया ए के दूसरे मैच का भी हिस्सा होंगे, जो कि 26 दिसंबर से ही शुरू हो रहा है। इसके बाद वह नए साल में केपटाउन टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
गायकवाड़ फ़िलहाल एनसीए, बेंगलुरु जाएंगे। उन्हें दूसरे वनडे में फ़ील्डिंग के दौरान दाएं हाथ की अनामिका उंगली (रिंग फ़िंगर) में चोट लगी थी।
केएल राहुल पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा वह मध्यक्रम में खेलेंगे। अलग-अलग चोटों से जूझ रहे राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर संवाददाता हैं