छह साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी पर भुवनेश्वर कुमार का पंजा
तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह साल बाद वापसी का जश्न मनाते हुए बंगाल के ख़िलाफ़ रणजी मैच में पांच विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 13वां पंजा था।
ठंड और कोहरे के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ और पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम सिर्फ़ 20.5 ओवर ही 60 रन पर सिमट गई। बंगाल की तरफ़ से मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ़ ने 5.5 ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट लिए।
.@BhuviOfficial on fire
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2024
A five-wicket haul and he's taken all Bengal wickets to fall so far. What a splendid spell @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #UPvBEN
Follow the match https://t.co/yRqgNJxmLY pic.twitter.com/Dqu0OgJMk0
लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपना मास्टर क्लास दिखाते हुए 13 ओवरों में 25 रन देकर पांच विकेट झटके और बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसमें तीन ओवर मेडेन थे।
33 साल के तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह जनवरी 2018 के बाद पहला प्रथम श्रेणी मैच है। भुवनेश्वर ने तीन गेंद के अंतराल में सौरव पॉल (13) और सुदीप घरामी (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने अनुस्तूप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (3) और अभिषेक पोरेल (12) को एक ही स्पेल में चलता किया।
हालांकि बंगाल की टीम ने पहले दिन के स्टंप के समय पांच विकेट पर 95 रन बनाकर 35 रन की बढ़त ले ली है।