रणजी में वापसी करने को तैयार हैं मयंक अग्रवाल

जल्‍द ही एक्‍शन में होंगे मयंक अग्रवाल © PTI

स्वास्थ्य कारणों से रणजी ट्रॉफ़ी 2023-24 का पांचवां राउंड चूकने वाले मयंक अग्रवाल को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए फ़‍िटनेस अनु‍मति मिल गई है।

कर्नाटका के कप्तान मयंक ने त्रिपुरा के ख़‍िलाफ़ अपनी टीम का मैच ख़त्म होने के बाद अगरतला से उड़ान भरते समय एक तरल पदार्थ पी लिया था, जिसके बारे में उनका मानना ​​था कि वह पानी था। इसके बाद उन्हें उल्टी की शिकायत हुई और फिर उन्हें विमान से उतारकर अगरतला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अगले दिन छुट्टी मिलने के बाद अग्रवाल बेंगलुरु लौट आए और आने पर जांच कराई गई। फिर उन्हें किसी भी बड़ी समस्या से मुक्त बताया गया और मैदान पर लौटने से पहले उन्‍हें दो दिन के आराम की सलाह दी गई।

सोमवार को छठे रणजी राउंड के लिए कर्नाटका के टीम की घोषणा की गई। यह मैच तमिलनाडु के साथ चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मयंक को कर्नाटका की टीम का कप्तान बनाया गया है। मयंक ने ESPNcricinfo को पुष्टि की कि वह फ़ि‍ट और ठीक हैं और उन्हें कोई बड़ी समस्‍या नहीं थी।

मयंक के साथ टीम में देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल की भी वापसी हुई है, जो इंडिया ए के साथ होने की वजह से पिछले दो राउंड नहीं खेले थे। दोनों खिलाड़ियों के टीम आने से अनुभवहीन टीम को ताक़त मिलेगी, जिन्‍हें रेलवेज के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

उस मैच में कर्नाटका पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें 226 रनों का पीछा करना था। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उनके नौ विकेट गिर गए थे। मनीष पांडे की 67 रनों की नाबाद पारी ने उन्हें इस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की थी।

अग्रवाल की अनुपस्थिति में युवा निकिन जोस टीम के कप्‍तान थे और उन्‍होंने गोवा के ख़‍िलाफ़ 107 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद चार पारियों में केवल आठ रन ही बना सके। वहीं अग्रवाल ने अब तक सात पारियों में 44.28 की औसत से 310 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

कर्नाटका का दल : मयंक अग्रवाल (कप्‍तान), देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल, आर समर्थ, निक‍िन जोस, मनीष पांडे, शरथ श्रीनिवास (विकेटकीपर), अनीश केवी, विशाख विजयकुमार, वी कौशिक, के शशिकुमार, सुजय सतेरी (विकेटकीपर), एम वेंकटेश, विदवथ कवेरप्‍पा, किशन बेदारे, रोहित कुमार, हार्दिक राज।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।

Comments