हार्दिक को मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी देने पर बाउचर : 'हम रोहित से दबाव हटाना चाहते थे'

ESPNcricinfo स्‍टाफ़

रोहित से बल्‍लेबाज़ के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ निकलवाना चाहते हैं बाउचर © BCCI

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्‍तानी देने पर मुंबई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि टीम रोहित पर दबाव कम करना चाहती थी, जिन्होंने 2013 से टीम की कप्तानी की थी। हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 से पहले टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था।

बाउचर ने बैंटर विद द बॉयज़ पॉडकास्ट पर कहा, "रोहित का पिछले कुछ सीज़न में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एक शानदार खिलाड़ी है। वह काफी समय से कप्तानी कर रहे हैं और उन्‍होंने मुंबई इंडियंस और भारत के लिए भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। आलम यह है कि उन्‍हें समय ही नहीं मिलता है क्‍योंकि वह इतने व्‍यस्‍त रहते हैं। मुंबई इंडियंस समूह के साथ बात करते हुए, हमने सोचा कि यह उनके अंतिम वर्ष या कुछ और वर्ष में कदम रखने का एक अवसर है।"

पिछले दो आईपीएल सीज़न में रोहित ने 20.00 की औसत से 600 रन बनाए हैं और उनका स्‍ट्राइक रेट 126.84 का रहा है। मुंबई ने 2020 में अपना पांचवां खिताब जीता था, लेकिन 2021 और 2022 में वे प्‍ले ऑफ़ में जगह नहीं बना सके और आईपीएल 2023 के दूसरे क्‍वालीफ़ायर से बाहर हो गए।

बाउचर ने कहा, "हम अब भी उन्‍हें एक खिलाड़ी के रूप में चाहते हैं क्योंकि हमारा मानना ​​है कि उनके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है। हम चाहते हैं कि अब बस वह मैदान में जाएं और आनंद लें। वह अभी भी भारत के कप्तान हैं। लेकिन जब वह आईपीएल में कदम रखेंगे तो शायद एक कप्तान के रूप में उन पर से अतिरिक्त दबाव हट जाएगा, हो सकता है कि हमें रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ मिले।"

"हम उन्‍हें मुस्‍कुराहट के साथ खेलते देखेंगे जहां वह परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताएंगे। और इसका इससे आसान तरीक़ा कोई और नहीं था।"

मुंबई ने पिछले साल नवंबर को गुजरात टाइटंस से हार्दिक को कैश डील में लिया था और दिसंबर में हुई नीलामी से पहले उन्‍हें कप्‍तान बनाया था। हार्दिक ने 2022 में गुजरात को खिताब जिताया और 2023 में वे रनरअप रहे थे।

बाउचर ने कहा, "हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए एक विंडो पीरियड देखा। वह मुंबई इंडियंस का लड़का भी है। वह दूसरी फ़्रैंचाइज़ी में चले गए थे, जहां उन्‍होंने कप्‍तान के तौर पर उन्‍हें पहला ख‍िताब जिताया और दूसरे वर्ष रनरअप रहे। जाहिर तौर पर उसमें नेतृत्‍व कौशल भी हैं।

"भारत में लोग बहुत भावुक हैं, लेकिन आप भावुकता को बाहर लाना होगा क्‍योंकि यह क्रिकेट का एक फ़ैसला था। मैं सोचता हूं कि इससे एक शख्‍़स और खिलाड़ी के तौर पर रोहित का सर्वश्रेष्‍ठ आएगा।"

बाउचर जसप्रीत बुमराह के साथ काम करने को लेकर भी उत्‍सुक हैं, जो चोट की वजह से पिछले सीज़न नहीं खेले थे। उन्‍होंने कहा, "बुमराह के आने से हमें बड़ी ताक़त मिलेगी। वह ऐसा व्यक्ति है जिसे मैंने देखा है। यह लड़का जानता है कि वह क्या कर रहा है।' वह जाहिर तौर पर बहुत चतुर है, एक अच्छा टीम मैन भी है। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसका मैं इंतज़ार कर रहा हूं।"

Comments