PCB ने समाप्त किया हारिस रउफ़ का केंद्रीय अनुबंध
		 
			
पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाने का फ़ैसला करना हारिस रउफ़ को भारी पड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रउफ़ पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका केंद्रीय अनुबंध समाप्त कर दिया है।
इसके साथ ही रउफ़ को किसी भी विदेशी लीग में ना खेलने देने के लिए PCB ने 30 जून, 2024 तक रउफ़ को NOC नहीं देने का फ़ैसला भी किया है। हालांकि ESPNcricinfo को यह पता चला है कि रउफ़ को NOC ना दिए जाने के पीछे उन्हें सज़ा देने की मंशा नहीं है बल्कि PCB चाहता है कि इस दौरान रउफ़ राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करने के दौरान मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ ने बताया था कि रउफ़ ने पहले टेस्ट दौरा का हिस्सा होने की इच्छा जताई थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। रियाज़ ने उस दौरान भी कहा था कि रउफ़ के इस फ़ैसले से पाकिस्तान क्रिकेट को पीड़ा होगी।
ESPNcricinfo को यह पता चला है कि रउफ़ ने अपने बचाव में यह कहा था कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा था कि वह उपलब्ध हैं बल्कि उन्होंने यह कहा था कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हालांकि 30 जनवरी को इस मामले पर हुई सुनवाई में PCB ने रउफ़ की दलीलों को असंतोषजनक पाया।
PCB ने अपने बयान में कहा, "रउफ़ को अपना पक्ष रखने के लिए एक मौक़ा दिया गया था लेकिन वह इसमें विफल रहे। पाकिस्तान के लिए खेलना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है और बिना किसी ठोस वजह या मेडिकल रिपोर्ट के रेड बॉल ना खेलने का मन बनाना केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन है।"
रउफ़ की कमी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर खली थी। शाहीन शाह अफ़रीदी उतनी तेज़ गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे थे जैसी वह टी20 विश्व कप 2022 के फ़ाइनल में घुटने पर लगी चोट से पहले किया करते थे। नसीम शाह भी चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे। इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 0-3 से सीरीज़ गंवानी पड़ी।
रउफ़ 17 फ़रवरी से शुरु होने वाले PSL का हिस्सा होंगे। मई में इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेला जाना है लेकिन उस दौरान पाकिस्तान को इंग्लैंड का दौरा भी करना है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रउफ़ के पास इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का कोई विकल्प है या नहीं। ESPNcricinfo ने इस मामले में रउफ़ की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क साधा है।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं
