आंकड़े झूठ नहीं बोलते : कोहली चले तो RCB भी चले

बेंगलुरु में फ‍िर बरस सकता है कोहली का बल्‍ला © BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु में होने वाला मुक़ाबला रोमांचक और हाई स्‍कोरिंग होने की पूरी उम्‍मीद है। दोनों ही टीम में विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ों की फ़ौज है जो अकेले दम पर मैच का रुख़ पलट सकती है। तो चलिए आंकड़ों की नज़र से इस मैच पर गौर फ़रमाते हैं क्‍योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।

RCB की जीत की चाभी कोहली

विराट कोहली IPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं, लेकिन उनमें साझेदारी बनाने की काबिलियत उनको IPL में अन्‍य अधिक रन बनाने बल्‍लेबाज़ों से अलग करती है। कोहली IPL में 150 या उससे अधिक साझेदारी में सात बार हिस्‍सा रहे हें। 150 से अधिक रन की साझेदारी होना जीत की गारंटी है। 33 बार जब 150 से अधिक की साझेदारी हुई हैं उनमें एक ही बार टीम कोई मैच हारी है। इनमें से चार साझेदारी एबी डीविलियर्स और कोहली के बीच हुई हैं। RCB से अलग डेविड वॉर्नर 150 से अधिक की साझेदारी में चार बार शामिल रहे हैं, जो अन्‍य किसी बल्‍लेबाज़ का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है।

RCB में दाएं हाथ के अधिक बल्‍लेबाज़ KKR को आएंगे पसंद

पिछले मैच में RCB के सभी शीर्ष छह बल्‍लेबाज़ दाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ थे। यह सुयश शर्मा को छोड़कर KKR के अन्‍य गेंदबाज़ी आक्रमण को पसंद आते हैं। सुयश को छोड़कर अन्‍य गेंदबाज़ों की इकॉनमी दाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ों के सामने अच्‍छी रही है। आंद्रे रसल की 8.9, मिचेल स्‍टार्क 7.3, हर्षित राणा 8.4, सुनील नारायण 6.5, वरुण चक्रवर्ती की 7.5 की इकॉनमी बताती है कि उन्‍होंने दाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ों के सामने कैसा प्रदर्शन किया है।

KKR की 2022 से 15वीं अलग ओपनिंग जोड़ी

पहले मैच में इस बार KKR ने नायरण और फ़िल सॉल्‍ट को बतौर ओपनर उतारा, जिन्‍होंने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। यह 2022 IPL से उनकी 15वीं अलग ओपनिंग जोड़ी थी जो किसी भी टीम में सबसे अधिक है। ओपनिंग विकेट के लिए उनकी मात्र 19.3 की औसत रही है जिसमें तीन ही अर्धशतकीय साझेदारी हैं। सॉल्‍ट लगातार ओपनिंग करते हैं लेकिन नारायण की पांच साल बाद बतौर ओपनर वापसी हुई है। 2017 से 2019 के बीच नारायण का ओपनर के तौर पर अच्‍छा रिकॉर्ड है, जहां पर उन्‍होंने 33 पारियों में 184 की स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं 2020 की शुरुआत से उन्‍होंने आठ पारियों में 79 के स्‍ट्राइक रेट और 4.1 के ख़राब औसत से केवल 34 ही रन बनाए हैं।

राणा की पहली पसंद स्‍वीप

पिछले तीन IPL सीज़न में नितीश राणा ने स्‍वीप और रिवर्स स्‍वीप से 173 रन बनाए हैं। उनसे अधिक रन इन शॉट्स से केवल सूर्यकुमार यादव ने ही बनाए हैं, जिन्‍होंने 189 रन जुटाए हैं। बाएं हाथ का यह बल्‍लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी पर लगातार स्‍वीप को देखता है और बाएं हाथ के स्पिनर के ख़‍िलाफ़ उनका बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट है। RCB में मयंक डागर इस तरह के गेंदबाज़ हैं, तो हो सकता है वह इन शॉट्स को उन पर खेलें।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Comments