सेमीफ़ाइनल के मौक़े को बढ़ाना चाहेगा न्‍यूज़ीलैंड

जीत दर्ज करके सेमीफ़ाइनल की दावेदारी मज़बूत करना चाहेगा न्‍यूज़ीलैंड © ICC via Getty Images

न्‍यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका

शारजाह, दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

न्‍यूज़ीलैंड टीम : सोफ़ी डिवाइन (कप्‍तान), सूज़ी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रूकी हैल‍िडे, फ़्रैन जोनस, ले कैस्‍परेक, एमेलिया कर, जेस कर, रोज़मेरी मेयर, मॉली पेनफ़ोर्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैन्‍ना रॉ, ली ताहुहु।

श्रीलंका टीम : चमरी अतापत्‍तू (कप्‍तान), हर्षिता समराविक्रमा, विश्‍मी गुणाारत्‍ने, हसिनी परेरा, अनुष्‍का संजीवनी (विकेटकीपर), सचिनी निसनसाला, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, अचिनी कुलासूर्या, इनोका रणवीरा, शशिनी गिमहनी, अमा कंचना, सुगंदिका कुमारी

हालिया प्रदर्शन : पहले मैच में भारत को हराने के बाद न्‍यूज़ीलैंड को ऑस्‍ट्रेलिया से शिकस्‍त मिली, जहां पर वे 149 रनों का पीछा करते हुए 88 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं श्रीलंका अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच हारी है। भारत से हार के बाद वे सेमीफ़ाइनल की दावेदारी से बाहर हो गए हैं।

महत्‍वपूर्ण ख़बर : पिछले साल श्रीलंका ने न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ लगातार 12 हार का सिलसिला तोड़ते हुए उनके ख़‍िलाफ़ पहली जीत दर्ज की थी। इसमें चमरी अतापत्‍तू और हर्षिता समराविक्रमा ने शानदार बल्‍लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। श्रीलंका जहां एक जीत को देख रही होगी तो वहीं न्‍यूज़ीलैंड बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी जिससे उनका नेट रन रेट बढ़ जाए।

कर पर रहेंगी नज़रें : लेग स्पिन ऑलराउंडर ऐमीलिया कर न्‍यूज़ीलैंड की सबसे अहम खिलाड़‍ियों में से एक हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने मैच में चार विकेट लिए थे और 29 रन बनाए थे। उन्‍होंने चार में से तीन विकेट पांच गेंद के अंदर लिए थे। वह इस श्रीलंकाई बल्‍लेबाज़ी लाइनअप को भी अपने कब्‍जे में रख सकती हैं।

श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Comments