न्‍यूज़ीलैंड की भारत में 1988 के बाद पहली जीत में चमके रविंद्र

Play 07:00
मांजरेकर: न्यूज़ीलैंड की ऐतिहीसिक जीत में छा गए ओरुर्क और रविंद्र

न्‍यूज़ीलैंड 402 (रविंद्र 134, कॉन्‍वे 91, जाडेजा 3-72) और 110 पर 2 (यंग 48*, रवींद्र 39*, बुमराह 2-29) ने भारत 46 (पंत 20, हेनरी 5-15, ओरूर्क 4-22) और 462 (सरफ़राज़ 150, पंत 99, ओरूर्क 3-92) को आठ विकेट से हराया

रोमांचक बेंगलुरु टेस्ट को वह क्‍लाइमेक्‍स मिला, जिसका वह हक़दार था। न्यूज़ीलैंड को 36 वर्षों में भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आसमान में बादल छाए होने के कारण गेंद काफ़ी हद तक सीम कर रही थी, जसप्रीत बुमराह हर दूसरी गेंद पर विकेट लेने को चेता रहे थे और भीड़ ने लगभग हर गेंद पर अपील की, लेकिन न्यूज़ीलैंड ने 107 के लक्ष्य तक अपनी राह आसान करने के लिए सब कुछ आत्मसात कर 107 के लक्ष्‍य को हासिल कर लिया।

दिन की दूसरी गेंद पर बुमराह द्वारा टॉम लेथम को आउट करने के बाद विल यंग ने शांत प्रभाव डाला, लेकिन डेवन कॉन्‍वे ने अपना काम किया। जब तक बुमराह ने अंततः कॉन्‍वे को 39 गेंदों में 17 रन पर आउट किया, तब तक वह अपने स्पेल के अंतिम छोर पर थे और न्यूज़ीलैंड को पहले ही बोर्ड पर 35 रन मिल चुके थे। क्षेत्ररक्षकों ने अपना काम किया और तब तक उन्होंने कम से कम 11 रन बचा लिए थे।

इसके बाद, हालांकि, भारत द्वारा पिच को ग़लत तरीके़ से समझने का परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा। उनके पास परिस्थितियों का उपयोग करने के लिए तीसरा सीमर नहीं था, और यंग और रचिन रविंद्र ने आसानी से शेष रन बना दिए।

बुमराह ने आठ ओवरों में 22 ख़राब शॉट लगवाए और लगातार सतह से मूवमेंट लेते रहे। लेथम ने सोचा होगा कि उन्होंने सटीक इनस्विंगर को कवर कर लिया है, लेकिन गेंद पिच हुई और तेज़ी से बहुत अंदर आई। कॉन्‍वे ने सोचा कि उन्‍होंने विकेट के चारों ओर से कोण को कवर कर लिया है, लेकिन यह गेंद पिच होने के बाद घूम गई, जहां बल्‍ले का बाहरी किनारा लगने से बचा और गेंद प‍िछले पैड पर जा लगी।

बुमराह अब अपना सातवां ओवर कर रहे थे और पहली पारी के शतकवीर रवींद्र ने पहली तीन गेंदों पर दो चौके लगाकर मैच लगभग पक्का कर दिया।

इसके बाद यंग ने रवींद्र जाडेजा के पहले ओवर में पंच लगाकर चौका निकाला। लंच के बाद बेंगलुरु के मौसम पर भरोसा न करते हुए दोनों बल्लेबाज़ों ने स्पिनरों पर हमला किया। कुलदीप यादव की गेंद पर यंग का छक्का मार्क वॉ जैसा था।

भारत ने पहली पारी में 46 रन पर आउट होने के बाद उल्लेखनीय वापसी की, लेकिन अंत में न्यूज़ीलैंड काफ़ी देर तक डटा रहा और भारत में अपनी तीसरी टेस्ट जीत हासिल करने में सफल रहा।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं।

Comments