भारत के लिए बल्लेबाज़ी में गहराई की कमी बड़ी चुनौती
भारत बनाम साउथ अफ़्रीका
तीसरा T20I, रात साढ़े आठ बजे, सेंचुरियन (भारतीय समयानुसार)
भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच जारी T20 श्रृंखला इस समय 1-1 की बरबारी पर है और यहां से श्रृंखला अपने नाम करने के लिए दोनों ही टीमों को अंतिम दोनों मैच जीतने हैं। दोनों ही विपक्षी टीमें इस श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं, हालांकि अभी भी दोनों टीमों के सामने ऐसी चुनौतियां हैं जिनसे उन्हें निपटना है।
साउथ अफ़्रीका ने दोनों भारतीय लेग स्पिनर के ख़िलाफ़ 16 ओवर की बल्लेबाज़ी की है और इस दौरान उन्होंने 12 विकेट खोकर 91 रन बनाए हैं। यह प्रारूप दूसरा है लेकिन रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने कुछ वैसा ही प्रदर्शन दोहराने का प्रयास किया है जैसा 2017-18 के दौरे पर वनडे श्रृंखला में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने किया था। तब दोनों स्पिनर ने पांच मैच में कुल 35 विकेट चटकाए थे।
भारत के साथ समस्या उनके बल्लेबाज़ी ढांचे में है। पहले दोनों मैच में उनकी बल्लेबाज़ी में सातवें स्थान के बाद गहराई नहीं थी। पहले मैच में संजू सैमसन के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद अंतिम छह ओवर में भारत सिर्फ़ 40 रन ही बना पाया। जबकि दूसरे मैच में भारत ने जल्दी विकेट गंवाए और परिणामस्वरूप उनकी बल्लेबाज़ी में गहराई की कमी साफ़ तौर पर दिखाई दी।
हालिया प्रदर्शन
साउथ अफ़्रीका ने अपने पिछले पांच T20I मैच में दो मैच जीते हैं जबकि तीन में उन्हें हार मिली है। वहीं भारत ने अपने पिछले पांच T20I में चार जीते हैं और एक में हार का सामना किया है। पिछले मैच में भारत T20I में लगातार 11 जीत हासिल करने के बाद पहुंचा था लेकिन साउथ अफ़्रीका ने भारत की जीत के सिलसिले को तोड़ दिया था।
अभिषेक शर्मा और डेविड मिलर पर रहेंगी नज़रें
पहले दोनों मैच में डेविड मिलर वरुण का शिकार बने हैं। पिछले तीन वर्षों में मिलर ने स्पिन के ख़िलाफ़ अपने खेल में काफ़ी सुधार किया है और इसकी झलक उनकी बल्लेबाज़ी में देखने को मिली है। ऐसे में बुधवार को वह वरुण के मिश्रण को पकड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।
अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे T20I में ही मात्र 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया था लेकिन पिछली आठ T20I पारियों में वह सिर्फ़ 70 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान सिर्फ़ दो बार ही उन्होंने 10 से अधिक गेंदों का सामना किया है।
अहम ख़बरें
तीसरे और चौथे मैच के लिए तेज़ गेंदबाज़ लुथो सिपामला साउथ अफ़्रीका के दल से जुड़ गए हैं जो कि अच्छी लय में हैं। अक्तूबर के अंत में CSA T20 चैलेंज के फ़ाइनल में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे और CSA चार दिवसीय सीरीज़ में भी लायंस के लिए उन्होंने टाइटंस के ख़िलाफ़ मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की थी। अगर साउथ अफ़्रीका उन्हें अपने एकादश में शामिल करती है तब ऐंडिले सिमेलाने या एनकाब्योम्ज़ी पीटर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
संभावित एकादश
साउथ अफ़्रीका : रायन रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलाने/लुथो सिपामला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, एनकाबायमोज़ी पीटर
भारत की बल्लेबाज़ी में गहराई की समस्या को देखते हुए कोई तय एकादश तो नहीं है लेकिन वह इस मैच में कुछ प्रयोग कर सकते हैं। दल में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी अपने डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ विजयकुमार वैशाख और यश दयाल और निचले मध्य क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह शामिल हैं।
पिच और परिस्थितियां
पिछले साल सेंचुरियन में दो दिनों के भीतर खेले गए दो मैचों में जमकर रन बरसे थे। अगर सतह से उछाल मिलती है तब तेज़ गेंदबाज़ भी गेम में आ सकते हैं। बुधवार को मौसम साफ़ रहने की पूरी उम्मीद है।