इटली के कप्तान बने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर बर्न्स
जो बर्न्स को इटली का नया कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर इस साल मई में ही इटली शिफ़्ट हुए हैं।
बर्न्स का जन्म ब्रिसबेन में हुआ था लेकिन उनकी मां इटली से हैं और उन्होंने जून में ही उनके लिए डेब्यू किया था।
बर्न्स ने एक बयान में कहा, "मैं इस रोल के लिए और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इटली का प्रतिनिधित्व करने के लिए गौरान्वित हूं। मेरे लिए यह मेरे परिवार की जड़ों से दोबारा जुड़ने जैसा है। इटली क्रिकेट में बहुत प्रतिभा है और मैं इसके विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। टीम साथियों के साथ हम निश्चित लक्ष्य को पाने और प्रशंसकों को गर्व महसूस कराने पर काम कर रहे हैं।"
बर्न्स ने इटली के लिए अभी तक पांच T20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 70.33 की औसत और 144.52 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। अपने पिछले ही T20 मैच में उन्होंने रोमानिया के ख़िलाफ़ 55 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए थे। यह मैच ICC पुरुष T20 विश्व कप सब रिजनल यूरोप क्वालिफ़ायर ग्रुप ए का मैच था।
बर्न्स T20 फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट से भी जुड़े हैं। आगामी UAE की ILT20 लीग में उन्हें दुबई कैपिटल्स ने अपनी टीम में लिया है। बर्न्स विटैलिटी ब्लास्ट और बिग बैश लीग का भी हिस्सा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर के तौर पर दिसंबर 2014 से दिसंबर 2020 तक उन्होंने 23 मैच की 40 पारियों में 1442 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।
IPL 2025 की नीलामी के दौरान इटली का चर्चा का केंद्र तब बना जब बर्न्स के साथी थॉमस ड्राका खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए। यह तेज़ गेंदबाज़ हालांकि किसी भी टीम में नहीं चुने गए।