प्रियांश आर्या का तूफ़ानी शतक, CSK को मिली लगातार चौथी हार

Play 01:53
हां या ना: प्रियांश ने दिखाया DPL में 6 गेंदों पर 6 छक्का तुक्का नहीं था

पंजाब किंग्स 219/6 (आर्या 103, शशांक 52*, खलील 2/45) ने चेन्नई सुपर किंग्स 201/5 (कॉन्वे 69, दुबे 42, फर्ग्यूसन 2/40) को 18 रन से हराया

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने CSK को 18 रन से हराते हुए, इस सीज़न अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। अब अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच में प्रियांश आर्य ने सिर्फ़ 39 गेंदों में शतक लगाते हुए CSK के ख़िलाफ़ IPL इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ा। उनकी पारी इस मैच में PBKS की जीत में सबसे अहम थी।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 219 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहले छह में से पांच बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। लेकिन प्रियांश ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला IPL शतक लगाया। उन्होंने 103 रन बनाए और इस दौरान उनके तीन कैच छोड़े गए। शशांक सिंह ने भी 52 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन उनके भी दो कैच गिराए गए। कैच छोड़ने की यही चूक चेन्नई सुपर किंग्स को भारी पड़ी और शायद इसी वजह से PBKS 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

Play 06:21
रिपोर्ट कार्ड: कॉन्वे, रहाणे या मैक्सवेल - जाफ़र ने किसे दिया 10 में 10 अंक ?

इस IPL में कैच पकड़ने के मामले में CSK की सफलता दर सिर्फ़ 65.4 फ़ीसदी है, जो मौजूदा सभी टीमों में सबसे ख़राब है।

मुल्लांपुर की इस पिच को देखते हुए 220 का स्कोर नामुमकिन नहीं था। पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल थी। लेकिन एक अहम तथ्य यह भी है कि CSK की टीम 2020 से अब तक 180 या उससे ज़्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 मैच हार चुकी है। साथ ही 180 या उससे ज़्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे कम बल्लेबाज़ी औसत वाले खिलाड़ियों की सूची में तीन खिलाड़ी चेन्नई से ही हैं--ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने 11 पारियों में 13.45 की औसत से रन बनाए हैं; दीपक हुड्डा, जिनका औसत 22 पारियों में 14.73 रहा है; और सैम करन, जिन्होंने 10 पारियों में 14.8 की औसत से रन बनाए हैं।

रन चेज़ के दौरान CSK की शुरुआत संतुलित रही। पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुक़सान के 58 रन बना लिए थे। लेकिन इसके तुरंत बाद रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होते ही टीम दबाव में आ गई और रन गति भी धीमी हो गई। डेवन कॉन्वे और शिवम दुबे के बीच एक मज़बूत साझेदारी देखने को मिली, लेकिन ज़रूरी रन रेट के दबाव ने CSK को लगातार बैकफ़ुट पर बनाए रखा।

दुबे और कॉन्वे ने मिलकर 89 रन की साझेदारी की। दुबे ने 27 गेंदों में 42 रन की तेज़ पारी खेली, जो इस IPL सीज़न में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद धोनी और कॉन्वे ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन कॉन्वे के शॉट्स ठीक से कनेक्ट नहीं हो रहे थे और वे रिटायर आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों में 69 रन बनाए और टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे। धोनी ने 12 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन अंत में CSK 18 रन पीछे रह गई।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Comments