KKR से वापस जुड़े अभिषेक नायर

ESPNcricinfo स्टाफ़

Abhiehsk Nayar इससे पहले भारतीय टीम के सहायक कोच की भूमिका में थे © ESPNcricinfo Ltd

भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर एक बार फिर IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ चुके हैं। KKR ने X हैंडल पर नायर की KKR में वापसी की पुष्टि की है। नायर KKR के सपोर्ट स्टाफ़ का हिस्सा होंगे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया था।

नायर इससे पहले 2018 से 2024 तक KKR के सपोर्ट स्टाफ़ का हिस्सा रहे थे लेकिन 2024 में टीम के ख़िताब जीतने के बाद उन्हें गौतम गंभीर के कोचिंग दल का हिस्सा बनाते हुए भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।

नायर को घरेलू सर्किट में कोचिंग का अनुभव नहीं है लेकिन वह रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी जैसे खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं।

सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ मैच से पहले नायर शनिवार को KKR के दल के साथ जुड़ गए। KKR इस समय तीन जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

Comments