इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे गिल और साई सुदर्शन

गिल अब सीधे भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे © AFP/Getty Images

भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड लॉयंस और इंडिया ए के बीच नॉर्थैम्पटन में 6 जून से शुरू होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा करते समय BCCI ने कहा था कि गिल अपने गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनिंग पार्टनर बी साई सुदर्शन के साथ इस मैच से पहले इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे। लेकिन ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि अब गिल और साई सुदर्शन मुख्य टीम के साथ ही इंग्लैंड की यात्रा करेंगे, जो 6 जून को वहां पहुंचेगी। हालांकि केएल राहुल के इस मैच में खेलने की उम्मीद है क्योंकि वह मंगलवार को इंडिया ए से जुड़ गए हैं।

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स में शुरू होगा।

इंग्लैंड लॉयंस के पास पहले मैच में सिर्फ़ छह टेस्ट कैप्स थे, इस मैच में क्रिस वोक्स की मौजूदगी से वे मज़बूत हो सकते हैं।

आकाश दीप भी इंडिया ए के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। यह तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बाद पीठ की चोट से जूझ रहा था। लेकिन अप्रैल की शुरुआत में फ़िट घोषित किया गया और इसके बाद वह IPL 2025 में खेले। आकाश दीप पहले मैच के दौरान भी कैंटरबरी में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मुख्य रूप से अभ्यास किया और चारों दिनों में ब्रेक के दौरान थोड़ी-थोड़ी गेंदबाज़ी की।

सोमवार को लॉयंस और इंडिया ए के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा। यह पिच सपाट और धीमी थी, जिससे गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल रही। भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों में से करुण नायर पहली पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। ध्रुव जुरैल ने भी दो अर्धशतक लगाए। यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरी पारी में तेज़ अर्धशतक लगाए।

रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ने लॉयंस के ख़िलाफ़ क्रमशः 14.5 और 28 ओवर डाले और वे दूसरे मैच में इन आंकड़ों में इज़ाफा करना चाहेंगे।

लॉयंस के खिलाफ दूसरा मैच 9 जून को समाप्त होगा। इसके बाद इंडिया एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच इंडिया ए के ख़िलाफ़ बेकेनहैम में खेलेगी, जो संभवतः बंद दरवाज़ों के पीछे आयोजित होगा। इसके बाद टेस्ट टीम लीड्स की यात्रा करेगी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं

Comments