पारिवारिक आपात स्थिति के कारण गंभीर इंग्लैंड से स्वदेश लौटे

ESPNcricinfo स्‍टाफ़

Gautam Gambhir स्‍वदेश लौटे © AFP/Getty Images

इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम शुक्रवार से बेकेनहैम में इंडिया ए के ख़‍िलाफ़ बंद दरवाज़े के पीछे होने वाले अभ्यास मैच के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर के बिना मैदान पर उतरेगी। ESPNcricinfo को पता चला है कि गंभीर पारिवारिक आपात स्थिति के कारण बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोच सितांशु कोटक और रयान टेन डशकाटे और गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल टीम की ज़‍िम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, ऋषिकेश कानितकर इंडिया ए के प्रभारी हैं।

बेकेनहैम में होने वाला मैच भारत की सीनियर टीम को 20 जून से इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच के लिए लीड्स रवाना होने से पहले अपनी तैयारी को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करेगा।

गंभीर की अनुपस्थिति ऐसे समय में हुई है जब टीम प्रबंधन बल्लेबाज़ी क्रम पर विचार-विमर्श कर रहा है, उन्होंने कहा था कि पहले टेस्ट से पहले इस पर फै़सला किया जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने से कम से कम दो स्थान खाली हो गए हैं, जिन्हें भरने के लिए बी साई सुदर्शन और करुण नायर दौड़ में हैं।

इंग्लैंड लायंस के ख़‍िलाफ़ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में भारत ए की ओर से खेलने वाले भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों में नायर, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन शामिल थे। नायर ने सीरीज़ में सर्वाधिक 259 रन बनाए, जिसमें कैंटरबरी में पहले मैच में दोहरा शतक भी शामिल है।

इस बीच जुरेल ने तीन अर्धशतकों की मदद से 227 रन बनाए, जबकि ईश्वरन ने दो अर्द्धशतक लगाए। टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए चुने गए केएल राहुल ने नॉर्थम्प्टन में अपने एकमात्र मैच में 116 और 51 रन बनाए।

टीम प्रबंधन इस बात पर भी विचार कर रहा होगा कि शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी में से कौन सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलेगा। रेड्डी ने लायंस के ख़‍िलाफ़ दो प्रथम श्रेणी मैचों में 26.5 ओवरों में दो विकेट लिए, जबकि ठाकुर ने 43 ओवरों में दो विकेट लिए। तेज़ गेंदबाज़ी के लिए संभावना है कि अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से दो पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

मोर्कल ने इंडिया ए के ख़‍िलाफ़ अभ्‍यास मैच से पहले कहा, "कुल मिलाकर, अब तक की शुरुआत से बहुत खु़श हूं। हम जो कम लाल गेंद क्रिकेट खेले हैं, उसके कारण मैं थोड़ा नर्वस था। लेकिन पिछले तीन दिनों में खिलाड़ी कैसे घूम रहे हैं और कैसे अभ्यास कर रहे हैं, यह देखकर अच्छा लगा। इस ग्रुप में कुछ गुणवत्तापूर्ण ऊर्जा है और आपको इसकी आवश्यकता है। आपको टेस्ट सीरीज़ में आत्मविश्वास के साथ जाने की आवश्यकता है, आपको ग्रुप में उस टीम भावना की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि अब तक उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।"

पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज़ भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत के साथ-साथ टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल के कार्यकाल की भी शुरुआत है।

Comments