लुआन-द्रे प्रेटोरियस: पुरुष टेस्ट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़

ESPNcricinfo staff
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू पर साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने कई बड़े कीर्तिमान बनाया है

प्रेटोरियस ने SA20 से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफ़र काफ़ी प्रभावी तरीक़े से तय किया है © SA20

19 साल, 93 दिन - लुआन-द्रे प्रेटोरियस ने महज 19 साल, 93 दिन की उम्र में बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में 153 रन बनाए। वह टेस्ट क्रिकेट में 150 रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड जावेद मियांदाद से छीना, जिन्होंने 1976 में लाहौर टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 163 रन बनाए थे, उस समय वह 19 साल और 119 दिन के थे।

4 - चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रेटोरियस से भी कम उम्र में टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ा। इन चार में से तीन खिलाड़ियों ने यह कारनामा डेब्यू की दूसरी पारी में किया था।

1 - प्रेटोरियस टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले साउथ अफ़्रीका के सात पुरुष खिलाड़ियों में सबसे युवा हैं। इतना ही नहीं, उनसे कम उम्र में साउथ अफ़्रीका के लिए किसी पुरुष खिलाड़ी ने किसी भी फॉर्मैट में अर्धशतक तक नहीं बनाया था। 112 गेंदों में आया उनका यह शतक, डेब्यू पर साउथ अफ़्रीका के लिए सबसे तेज़ शतक भी है।

157 - ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ 150 रन तक पहुंचने के लिए प्रेटोरियस ने 157 गेंदें लीं। यह टेस्ट में साउथ अफ़्रीका के लिए सबसे तेज़ 150 है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 162 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ था। प्रेटोरियस टेस्ट डेब्यू पर 150 रन तक सबसे तेज़ पहुंचने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर हैं -- पहले स्थान पर भारत के शिखर धवन हैं, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 131 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था।

4 - चार ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू और फर्स्ट-क्लास डेब्यू दोनों में शतक लगाया है। प्रेटोरियस ने पिछले साल दिसंबर में वॉरियर्स के ख़िलाफ़ अपने फर्स्ट-क्लास डेब्यू में 120 रन बनाए थे। गुंडप्पा विश्वनाथ, डिर्क वेलहम और पृथ्वी शॉ इस लिस्ट में उनके साथी हैं।

38 - डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को अपना अर्धशतक सिर्फ़ 38 गेंदों में पूरा किया, जो टेस्ट डेब्यू पर किसी साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी का सबसे तेज़ पचासा है। इससे पहले डेव नॉर्स ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डेब्यू पर 40 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। ब्रेविस का यह अर्धशतक टेस्ट डेब्यू पर संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज़ भी है।

95 - प्रेटोरियस और ब्रेविस के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई साझेदारी में 95 रन बने। यह साउथ अफ़्रीका के लिए पुरुष टेस्ट में दो डेब्यूटेंट्स के बीच सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एंड्रयू हडसन और एड्रियन क्यूपर के नाम था, जिन्होंने 1992 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पांचवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े थे।

Comments