आकाश दीप के दहले से भारत की विदेशों में सबसे बड़ी जीत

ESPNcricinfo स्टाफ़

भारत 587 (गिल 269, जाडेजा 89, जायसवाल 87, बशीर 3-167) और 427/6 घोषित (गिल 161, जाडेजा 69, पंत 65, राहुल 55, टंग 2-93) ने इंग्लैंड 407 (स्मिथ 184, ब्रूक 158, सिराज 6-70, आकाश दीप 4-88) और 271 (स्मिथ 88, आकाश 6-99) को 336 रन से हराया

जसप्रीत बुमराह के बाहर बैठने, टॉस हारने और बर्मिंघम में पांचवें दिन सुबह बारिश के कारण खेल रुके रहने के बावजूद भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन से हराकर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है। यह भारत की विदेशी सरज़मीं पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

यह जीत और भी ख़ास तब बन गई, जब बुमराह की जगह खेलने वाले आकाश दीप ने भारत की इस जीत पर मुहर लगाई। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला पंजा खोलते हुए 99 रन देकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की दूसरी पारी को 271 पर समेट दिया। पहली पारी में भी उन्होंने चार विकेट लिए थे, इस हिसाब से उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला पंजा और पहला दहला (10-विकेट हॉल) दोनों हासिल किया। 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड कभी भी मुक़ाबले में नहीं था।

शुभमन गिल के लिए यह मैच यादग़ार बन गया। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए, जिसमें पहली पारी का दोहरा शतक और मैच में कुल 430 रन का रिकॉर्ड शामिल है। यह उनकी कप्तानी में भारत की पहली जीत है। आख़िरी विकेट पर कैच भी उन्होंने ही लिया, जो आकाश दीप की गेंद पर आया। दोनों ने ज़ोरदार जश्न मनाया और फिर एक-दूसरे को गले लगाते हुए पवेलियन की ओर लौट गए। यह एजबेस्टन के मैदान पर भी भारत की पहली टेस्ट जीत है। गिल को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी मिला।

दिन की शुरूआत में आकाश दीप ने पहले 25 मिनट में ही ओली पॉप और हैरी ब्रूक को आउट करके भारत को जीत के क़रीब किया। हालांकि इसके बाद बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में स्टोक्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

आकाश दीप ने शनिवार शाम की फ़ॉर्म को आगे बढ़ाते हुए सुबह के छह ओवरों के स्पेल में दो विकेट लिए। उन्होंने पोप को एक ऐसी गेंद ने चकमा दिया, जो फ़ुल लेंथ से असमतल उछाल के साथ उछली और वह प्लेड ऑन हो गए। इसके बाद उनकी एक इनस्विंग होती गेंद से ब्रूक के दाहिने पैर के अंदरूनी हिस्से से टकराई और वह पगबाधा थे।

इंग्लैंड के कप्तान को 18 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन रवींद्र जाडेजा की गेंद को लेग स्लिप की दिशा में खेला, लेकिन कैच गिल के सामने गिर गया। हालांकि स्टोक्स जल्द ही वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए, जिन्हें लंच ब्रेक से पहले सिर्फ़ दो ओवर दिए गए थे।

पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाने वाले जेमी स्मिथ ने दूसरी पारी में भी 88 रन बनाए, लेकिन जब वह आकाश दीप को लगातार तीन छक्के मारने की कोशिश में थे, तो वाशिंगटन सुंदर ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर उनका कैच ले लिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को भी मैच का पहला विकेट मिला, जब क्रिस वोक्स अपने पुल शॉट को नीचे नहीं रख सके और मिडविकेट में कैच होकर आउट हो गए।

भारत की यह जीत और जल्दी मिल सकती थी, अगर केएल राहुल और बाद में सिराज ने कार्स का कैच पकड़ लिया होता। हालांकि अंत में भारत को एक आदर्श समापन मिला, जब मैच के हीरो गिल ने मैच के दूसरे हीरो आकाश दीप की गेंद पर कार्स का कवर में कैच लपका।

इससे पहले बारिश के कारण लगभग दो घंटे का खेल बर्बाद हुआ और निर्धारित 90 ओवरों में से 10 ओवर कम करने पड़े थे। अब यह सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट गुरूवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Comments