एक ही दिन में 264 रन बनाकर मुल्डर ने खड़ा किया कीर्तिमानों का क़िला

ESPNcricinfo स्टाफ़
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीकी टीम की कमान संभाल रहे मुल्डर ने नाबाद 264 रनों की पारी खेली

टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए मुल्डर © Zimbabwe Cricket

वियान मुल्डर ने अपनी कप्तानी की शुरुआत में ही नाबाद 264 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। बुलावायो में दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ़्रीका ने ज़िम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया है। साउथ अफ़्रीका ने स्टंप्स तक 465 पर 4 का विशाल स्कोर बना लिया था, जिसमें अकेले आख़िरी सत्र में 222 रन आए।

264* - वियान मुल्डर को इस टेस्ट में केशव महाराज की अनुपस्थिति में कप्तान नियुक्त किया गया, और उन्होंने कप्तान के तौर पर डेब्यू पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाकर न्यूज़ीलैंड के ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ दिया। डाउलिंग ने 1968 में क्राइस्टचर्च में भारत के ख़िलाफ़ अपनी पहली कप्तानी पारी में 239 रन बनाए थे। यह पारी जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ किसी भी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर भी है। मुल्डर ने 2001 में हरारे में गैरी कर्स्टन के द्वारा बनाए गए 220 रन को पीछे छोड़ा।

मुल्डर ने अपना दोहरा शतक सिर्फ 214 गेंदों में पूरा किया, जो साउथ अफ़्रीका की ओर से दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक है। उनसे पहले हर्शल गिब्स ने 2003 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 211 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।

इस मैराथन पारी के दौरान मुल्डर ने 34 चौके और 3 सिक्सर लगाए। यह साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी द्वारा किसी एक पारी में सबसे ज़्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रेम स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 277 रनों की पारी में 35 चौके लगाए थे।

यह किसी भी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा एक दिन में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है। मुल्डर ने 2003 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गिब्स के बनाए 228 रन को पीछे छोड़ा। दुनियाभर के आंकड़ों में देखें तो वे इस सूची में छठे नंबर पर हैं, जहां शीर्ष पर डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1930 में लीड्स में 309 रन बनाए थे।

अगर सिर्फ़ टेस्ट के पहले दिन की बात करें, तो यह डॉन ब्रैडमैन के तिहरे शतक के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

मुल्डर ने टी ब्रेक के बाद सिर्फ़ एक सत्र में 131 रन बना दिए। यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक सेशन में छठा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में साउथ अफ़्रीका के लिए यह सर्वोच्च रिकॉर्ड है।

दिन के अंत में मुल्डर 264 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने 259 गेंदों में यह पारी खेली, और यह पारी उन गिनी-चुनी पारियों में शामिल है, जो 250+ स्कोर हैं और जिनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा (101.93)।

465/4 - मुल्डर की इस अद्भुत पारी की बदौलत साउथ अफ़्रीका ने एक दिन में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इससे पहले उन्होंने 2003 में केपटाउन टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 445 रन बनाए थे। यह वही मैच था जिसमें गिब्स ने सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ा था।

217 - मुल्डर ने लुआन-ड्रे प्रिटोरियस के साथ सिर्फ़ 185 गेंदों में चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े। चौथे विकेट के लिए यह विदेशों में साउथ अफ़्रीका की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले नंबर पर 2006 में SCG में जैक्स कालिस और ऐश्वेल प्रिंस की 219 रनों की साझेदारी है।

इसके साथ ही यह साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र ऐसी 200+ साझेदारी है, जिसका रन रेट 7 से अधिक (7.03) रहा।

Comments