ICC टेस्ट रैंकिंग में रूट फिर शीर्ष पर, हैट्रिक लेकर बोलैंड की शीर्ष 10 में एंट्री
ICC पुरुष टेस्ट रैंकिंग में जाे रूट दोबारा से बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। हाल ही में उनके टीम के साथी हैरी ब्रूक ने पहला स्थान हासिल कर लिया था।
लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने पहली पारी में 104 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया। इस टेस्ट में 11 और 23 रन बनाने वाले ब्रूक अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स में रन नहीं बना सके, जिसकी वजह से अब वह नंबर छह से नंबर नौ पर खिसक गए हैं, जबकि पहली पारी में 74 रन बनाने के बाद भी ऋषभ पंत एक स्थान गिरकर नंबर आठ पर आ गए हैं।
केएल राहुल ने भी इस टेस्ट में शतक लगाया, जिसकी वजह से वह पांच स्थान ऊपर आ गए हैं। रवींद्र जाडेजा ने भी दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। अब दोनों खिलाड़ी 34वें और 35वें नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ यशस्वी जायसवाल से आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं। स्मिथ ने जमैका में हुए डे-नाइट टेस्ट में 48 रन बनाए थे। वहीं जायसवाल लॉर्ड्स में 13 और 0 रन ही बना सके। यह पहली बार है जब वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पारी में पांच विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर बरक़रार हैं। स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हैट्रिक समेत कुल छह विकेट लिए, जिसके बाद अब वह छह स्थान आगे बढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं।
9 रन देकर 6 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क, नंबर 10 पर बने हुए हैं, वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्हें दो स्थान का फ़ायदा हुआ है, जहां जाडेजा शीर्ष पर हैं।