पहली जीत दर्ज करने पर होंगी UAE और ओमान की नज़रें
एशिया कप के 7वें मैच में UAE का सामना सोमवार को ओमान से होगा। UAE को अपने पहले मैच में भारतीय टीम से 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसी तरह ओमान को टूर्नामेंट के अपने पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 93 रन से बड़ी हार मिली थी। ऐसे में दोनों टीमें पहली जीत की तलाश में होंगी। आइए मुक़ाबले का प्रीव्यू और महत्वपूर्ण बातों पर नज़र डालते हैं।
आमने-सामने की टक्कर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों का बराबरी का मुक़ाबला रहा है। अब तक दोनों ने 8 मुकाबले एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेले हैं। इस दौरान UAE की टीम को 4 मैच में जीत मिली है। ओमान की टीम ने भी 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में UAE का पलड़ा भारी है। UAE ने इस दौरान 3 मैच अपने नाम किए हैं। 2 मुकाबलों में ओमान को जीत मिली है।
इन पर रहेंगी नज़रें
मोहम्मद वसीम ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.9 की औसत और 140.67 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं। आसिफ़ के बल्ले से पिछले 10 मुक़ाबलों में 160.83 की स्ट्राइक रेट से 193 रन निकले हैं।
ओमान के जतिंदर ने पिछले 10 मुकाबलों में 28.8 की औसत से 288 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में UAE के हैदर ने पिछले 10 मैच में 17 विकेट लिए हैं। ओमान के शक़ील के पिछले 10 मैचों में 10 विकेट हैं।