'यह रात महिला क्रिकेट को बदल कर रख देगी' : भारत की विश्व कप जीत का जश्न

ESPNcricinfo स्टाफ़
भारत की विश्व कप जीत पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मिताली राज, झूलन गोस्वामी सहित अन्य की प्रतिक्रियाएं

साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने के लिए व्हीलचेयर से उठतीं Pratika Rawal © ICC/Getty Images

भारत अब नया वनडे विश्व विजेता है। यह जश्न का मौक़ा है। न सिर्फ़ हरमनप्रीत कौर के लिए, बल्कि क्रिकेट जगत और उससे परी दुनिया के लिए भी।

Comments