SMAT: उर्विल का 31 गेंदों में शतक, रहाणे और भुवनेश्वर भी चमके
बुधवार को अलग-अलग वेन्यू पर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) 2025-26 की शुरुआत हुई। बुधवार को खेले गए मुक़ाबलों पर एक सरसरी नज़र।
गुजरात के लिए उर्विल पटेल ने 31 गेंदों पर जड़ा शतक
उर्विल पटेल ने T20 कप्तानी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में करते हुए गुजरात के लिए सर्विसेज़ के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर शतक जड़ा। यह T20 में दूसरा सबसे तेज़ शतक भी है। हैदराबाद में खेले गए ग्रुप सी के इस मुक़ाबले को गुजरात ने आठ विकेट से जीत लिया।
उर्विल को IPL 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिटेन किया है जिन्हें CSK ने पिछले सीज़न बतौर इंजरी रिप्लेसमेंट अपने दल में शामिल किया था। उर्विल की तूफ़ानी पारी के चलते 183 की चेज़ भी काफ़ी आसान प्रतीत होने लगी और उन्होंने अपनी पारी में कुल 12 चौके और 10 छक्के जड़ डाले। गुजरात ने यह मुक़ाबला 45 गेंद शेष रहते जीत लिया।
T20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ शतक भी उर्विल के नाम ही है जो कि उन्होंने 2024-25 के सीज़न में त्रिपुरा के ख़िलाफ़ लगाया था। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 28 गेंदों में ही मेघालय के ख़िलाफ़ पिछले सीज़न में शतक लगाया था। 2023 में भी उर्विल ने भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक जड़ा था जब उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में 41 गेंदों में चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ शतक जड़ा था।
यूपी की जीत में चमके भुवनेश्वर
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ख़िताबी जीत के बाद भुवनेश्वर कुमार पहला प्रतिस्पर्धी मुक़ाबला खेल रहे थे और कोलकाता में गोवा के ख़िलाफ़ ग्रुप बी के मुक़ाबले में उनकी लय बरक़रार दिखी। भुवनेश्वर ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए और उत्तर प्रदेश की छह विकेट से जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
गोवा को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया था और T20 डेब्यू कर रहे अभिनव तेजराणा के 35 गेंदों पर 72 रन की बदौलत गोवा ने नौ विकेट के नुक़सान पर 172 रन बनाए। यूपी की चेज़ में आर्यन जुयाल ने 57 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए और यूपी ने 10 गेंद शेष रहते मुक़ाबला जीत लिया।
आख़िरी ओवर का रोमांच - कर्नाटक को मिली जीत
लेगस्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर प्रवीन दुबे ने उत्तराखंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में बख़ूबी अपनी ऑलराउंड क़ाबिलियत को प्रदर्शित किया। उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए ग्रुप D के मुक़ाबले में कर्नाटक को उत्तराखंड के ख़िलाफ़ रोमांचक जीत दिलाई।मैच के आख़िरी दो गेंदों पर 7 रन चाहिए थे। दुबे ने पहले सिक्सर लगाया और फिर विजयी रन बनाया। इस तरह से कर्नाटक ने 198 रनों के मुश्किल लक्ष्य को पूरा कर लिया। पंजाब किंग्स ने हाल ही में दुबे को रिलीज़ कर दिया था। उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।
कर्नाटक की पारी की शुरुआत आर स्मरण ने बेहतरीन तरीक़े से की, जिन्होंने 41 गेंदों में 67 बनाए। वह टीम के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इस पारी के साथ उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को संकेत दे दिया कि IPL 2026 में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।
रहाणे और SKY ने मुंबई को दिलाई जीत
अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया जबकि सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 47 रन की आक्रामक पारी खेलकर मुंबई को रेलवे के ख़िलाफ़ जीत दिलाई। रेलवे के 158 रन के जवाब में मुंबई ने सिर्फ़ तीन विकेट गंवा कर 25 गेंदें शेष रहते आराम से जीत दर्ज कर ली। रहाणे ने 33 गेंदों में 62 बनाये और लेगस्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर हिट विकेट होकर आउट हुए।
मुंबई के गेंदबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया और कप्तान शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 1 विकेट लेते हिुए किफ़ायती गेंदबाजी की। शिवम दुबे ने भी अपने तीन ओवरों में एक विकेट लिया।
महाराष्ट्र के लिए T20 पदार्पण पर पृथ्वी शॉ की शुरुआत अच्छी नहीं रही । उनकी टीम जम्मू और कश्मीर के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में पांच विकेट से हार गई। शॉ, 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद IPL फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करने के प्रयास में हैं। लेकिन इस मैच में सिर्फ़ 5 रन बनाकर आउट हो गए।