क्या पिंक बॉल की चुनौती से निपट पाएगा इंग्लैंड?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी ऐशेज़ का दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह एक डे-नाईट मुक़ाबला होगा। यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार 4 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। विल जैक्स को इंग्लैंड के एकादश में शामिल किया गया है, वहीं उस्मान ख़्वाजा अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में इस समय 1-0 से आगे है और उन्होंने पर्थ में दो दिन में समाप्त हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
टीम न्यूज़ और संभावित XI
ख़्वाजा अब तक पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं इसलिए वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ख़्वाजा की अनुपस्थिति में ट्रैविस हेड एक बार फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं जिन्होंने पर्थ में दूसरी पारी में तूफ़ानी शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं पैट कमिंस को लेकर स्पष्टता नहीं है। उन्होंने मंगलवार को बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया था लेकिन वह दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल का हिस्सा नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया संभावित XI : 1 जेक वेदरॉल्ड, 2 ट्रैविस हेड, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीव स्मिथ (कप्तान), 5 जॉश इंग्लिस , 6 कैमरन ग्रीन, 7 एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 8 मिचेल स्टार्क, 9 नेथन लायन, 10 स्कॉट बोलैंड, 11 ब्रेंडन डॉगेट
जैक्स इंग्लैंड के एकादश में मार्क वुड की जगह लेंगे जो कि चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। यह जैक्स का तीसरा टेस्ट होगा, 2022 में रावलपिंडी में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था।
इंग्लैंड का एकादश : 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 विल जैक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 ब्राइडन कार्स, 11 जोफ़्रा आर्चर
पिच और परिस्थितियां
गाबा की तीखी अभ्यास पिचों के बावजूद ऐसा अनुमान है कि यहां सतह धीमा रह सकता है। अगर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 50 ओवर तक अपने विकेट बचाए रख पाने में सफल रहती है तो फ़ील्डिंग टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। हालांकि इंग्लैंड पर्थ में किसी भी पारी में 35 ओवर से ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई। फ़्लडलाइट्स में नई गेंद के साथ स्विंग मुक़ाबले के किसी न किसी चरण में गेंदबाज़ी टीम के लिए फ़ायदेमंद ज़रूर रहेगी।