स्टार्क : वसीम अक़रम अब भी मुझसे कहीं ज़्यादा बेहतर गेंदबाज़ हैं

ESPNcricinfo स्टाफ़

मिचेल स्टार्क ने हैरी ब्रूक को आउट करके वसीम अक़रम को पीछे छोड़ा © Getty Images

मिचेल स्टार्क ने कहा है कि वसीम अक़रम अब भी उनसे "काफ़ी बेहतर गेंदबाज़" हैं। साथ ही स्टार्क ने यह भी कहा है कि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों में अक़रम ही सर्वकालिक महान गेंदबाज़ हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में स्टार्क ने बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अक़रम को पीछे छोड़ दिया। अब वह इस सूची में टॉप पर हैं।

स्टार्क ने गाबा 71 रन देकर कुल छह विकेट लिए। यह पिछले चार टेस्ट पारियों में उनका चौथा छह विकेट हॉल है। उन्होंने फिर से पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की अगुआई की। स्टार्क की इस उपलब्धि पर अक़रम ने एक ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी।

दिन का खेल ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वह GOAT (सर्वकालिक महान) हैं, तो स्टार्क ने जवाब दिया, "मैं खु़द को बिल्कुल भी ऐसा नहीं कहूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह "काफ़ी थका" हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में बाद में सोचूंगा। वसीम अब भी मुझसे कहीं बेहतर गेंदबाज़ हैं। मेरे लिए वह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे ऊंचे दर्जे पर हैं। साथ ही क्रिकेट के इतिहास के महानतम गेंदबाज़ों में से एक हैं। उनके साथ मेरा नाम लिया जाना अच्छी बात है, लेकिन मैं बस कोशिश करूंगा कि आगे भी विकेट लेता रहूं।"

पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहने वाले स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण 325 के स्कोर पर नौ विकेट गंवा चुका है।

स्टार्क ने शुरुआत में ही इंग्लैंड को कई झटके दिए। उनकी गेंद पर पहले बेन डकेट बोल्ड हुए, जो किसी टेस्ट पारी के पहले ओवर में स्टार्क का 26वां विकेट था। इसके बाद ओली पोप भी आउट हुए। फिर स्टीव स्मिथ ने उन्हें मध्य सत्र में गेंदबाज़ी वापस बुलाया। वापसी की दूसरी गेंद पर उन्होंने हैरी ब्रूक को बाहर की ओर जाती हुई गेंद पर ड्राइव कराने के लिए उकसाया और उसमें वह सफल रहे।

यह विकेट स्टार्क के टेस्ट विकेटों की संख्या 415 तक ले गया, जिससे वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बन गए।

इसके बाद उन्होंने विल जैक्स को स्लिप में कैच कराया और फिर गस एटकिंसन को आउट किया। यह स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में 18वां पांच विकेट हॉल था। जब उन्होंने ब्राइडन कार्स को भी उसी ओवर में कैच करवाया, तो वह लगातार तीसरी टेस्ट पारी अपने करियर की सबसे बेहतरीन आंकड़े के काफ़ी क़रीब थे। लेकिन इंग्लैंड के नंबर 11 बल्लेबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने रूट का अच्छा साथ निभाया।

वसीम अक़रम ने टेस्ट से पहले न्यूज़ कॉर्प से कहा, "आज के समय में स्टार्क दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ हैं। वह मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और यह पूरी तरह से वाजिब है, क्योंकि वह इसके क़ाबिल हैं और एक सच्चे चैंपियन हैं।

"मैं इस खिलाड़ी पर सचमुच गर्व करता हूं। उसने अपनी टीम के लिए और पूरे क्रिकेट के लिए शानदार काम किया है। दुनिया में बहुत से युवा हैं जो सिर्फ़ मिचेल स्टार्क जैसा बनना चाहते हैं।

"उनके पास अभी काफ़ी क्रिकेट बचा है। मुझे लगता है कि वह 500 टेस्ट विकेट ले सकते हैं। वह आधुनिक युग के महान गेंदबाज़ हैं और खेल के इतिहास के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे ऊपर आते हैं।"

Comments