अमित पासी का रिकॉर्ड डेब्यू शतक, पंजाब और हरियाणा सुपर लीग में पहुंची
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी का लीग चरण सोमवार को समाप्त हो गया। लीग चरण में कुल चार ग्रुप थी, जिसमें 32 टीमें थीं। अब उनमें से आठ टीमें सुपर लीग चरण तक पहुंच चुकी है। ग्रुप A से मुंबई और आंध्रा, ग्रुप B से हैदराबाद और मध्य प्रदेश, ग्रुप C से पंजाब और हरियाणा, और ग्रुप D से राजस्थान और झारखंड ने सुपर लीग के लिए क्वालीफ़ाई किया है। इन आठ टीमों को अब चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा, और इन ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें 18 दिसंबर को पुणे में फ़ाइनल खेलेंगी। सुपर लीग के ग्रुप A में मुंबई, हैदराबाद, हरियाणा और राजस्थान हैं, जबकि ग्रुप B में आंध्र, मध्य प्रदेश, पंजाब और झारखंड को जगह मिली है। अगला दौर 12 दिसंबर से शुरू होगा। आइए सोमवार को खेले गए मुक़ाबलों पर एक नज़र डालते हैं।
बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ अमित पासी ने सर्विसेज़ के ख़िलाफ़ हैदराबाद में 55 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली और T20 डेब्यू में बिलाल आसिफ़ के सबसे बड़े स्कोर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। पासी ने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए, जिसकी मदद से बड़ौदा ने 220/5 का स्कोर बनाया। सर्विसेज़ की टीम इस बड़े स्कोर के सामने 13 रन से पीछे रह गई।
पारी की शुरुआत करते हुए पासी ने 24 गेंदों में अर्धशतक और 44 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने विष्णु सोलंकी (12 गेंद 25 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 75 रन जोड़े। भानु पनिया ने अंत में 15 गेंदों में 28 रनों की तेज़ पारी खेली।
कुंवर पाठक और रवि चौहान ने 51-51 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए दोनों ने 8.2 ओवर में 84 रन जोड़े। कप्तान मोहित अहलावत ने 22 गेंदों में 41 रनों की पारी के साथ टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन नकुल शर्मा के अलावा उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। सर्विसेज़ ने 207/8 का स्कोर बनाया और यह सात मैचों में उनकी छठी हार है। बड़ौदा की तरफ़ से राज लिंबानी सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे और 37 रन देकर 3 विकेट लिए।
साई सुदर्शन के शतक से तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को हराया
तमिलनाडु और सौराष्ट्र दोनों ही अगले चरण की दौड़ से बाहर हो गए थे। लेकिन बी साई सुदर्शन ने 55 गेंदों में नाबाद शतक लगाकर TN को आख़िरी स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचा दिया और तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। 183 रनों का पीछा करते हुए जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने तमिलनाडु का स्कोर 29 पर 3 विकेट कर दिया था। रितिक ईश्वरन के 17 गेंदों में 29 रन बनाने के बाद, साई सुदर्शन को बाक़ी बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिल रहा था। लेकिन वह एक छोर से लगातार बड़े शॉट मारते रहे और 28 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंच गए।
साई सुदर्शन और सनी संधू के बीच सातवें विकेट के लिए महज़ 13 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी की, जिससे जीत लगभग तमिलनाडु के पाले में आ गया। जब साई सुदर्शन 97 रन पर थे और तमिलनाडु को जीतने के लिए तीन रन चाहिए थे, तब उन्होंने एक बेहतरीन चौका लगाते हुए अपना शतक पूरा किया।
MP को J&K से मिली हार लेकिन सुपर लीग के लिए क्वालीफ़ाई किया
मध्य प्रदेश अपने आख़िरी मुक़ाबले में जम्मू कश्मीर से 13 रनों से हार गया। हालांकि उनकी टीम हैदराबाद के साथ सुपर लीग के लिए क्वालीफ़ाई करने में सफल रही। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जम्मू कश्मीर ने सिर्फ़ 150 रन बनाए थे, जिसमें अब्दुल समद (24 गेंदों में 27) और आक़िब नबी (21 गेंदों में 32) का अहम योगदान रहा।
मध्य प्रदेश के लिए उम्मीद जगाने वाली एकमात्र साझेदारी ओपनर हर्ष गवली (32 गेंदों में 33) और नंबर 4 हरप्रीत सिंह भाटिया (29 गेंदों में 32) के बीच हुई, जिन्होंने 51 गेंदों में 68 रन जोड़े। लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद रनों की लय टूट गई, और अनुभवी रजत पाटीदार (2) और वेंकटेश अय्यर (23) ज़्यादा योगदान नहीं दे पाए। नबी और सुमित कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए और मध्य प्रदेश को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया।
धीर और हरप्रीत की मदद से पंजाब ने सुपर लीग में बनाई जगह
नमन धीर के 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 और हरप्रीत बराड़ के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने 188/8 का स्कोर बनाकर गुजरात को 75 रनों से हराया और सुपर लीग के लिए क़्वालीफाई किया। धीर ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं सलिल अरोड़ा (19 गेंद 30 रन) और सनवीर सिंह (17 गेंद 30 रन) की उपयोगी पारियों के बाद हरप्रीत ने नौवें नंबर पर 8 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारी खेली।
हरप्रीत ने हर्षल पटेल के एक ओवर को 24 रन बनाए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 57 रन दिए। रवि बिश्नोई भी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 36 रन दिए। गुजरात की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ़ 113 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें कप्तान और ओपनर उर्विल पटेल ख़ाता खोले बिना आउट हो गए। गुजरात के टॉप 9 बल्लेबाज़ों में एक ही बल्लेबाज़ 15 रन से ज़्यादा बना सके।
हरियाणा ने बंगाल को बाहर का रास्ता दिखाया
ग्रुप सी से हरियाणा ने भी सुपर लीग में जगह बनाई। बंगाल के गेंदबाज़ी आक्रमण में मोहम्मद शमी, आकाश दीप और शाहबाज़ अहमद के रहते हुए हरियाणा ने 191/9 का स्कोर बनाया और 24 रनों से जीत दर्ज़ की। बंगाल की टीम 167 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार (30 गेंद 46 रन), निशांत सिंधु (31 गेंद 48 रन) और यशवर्धन दलाल (22 गेंद 31 रन) ने बढ़िया पारियां खेली। शमी ने 30 रन देकर 4 और आकाश दीप ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। हरियाणा ने आख़िरी 10 ओवर में 99 रन बनाए जो अंत में निर्णायक साबित हुए। बंगाल की तरफ़ से अभिषेक पोरेल ने 24 गेंदों में 47 और ऋतिक चटर्जी ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन उसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई।
राजस्थान और झारखंड ने ग्रुप डी से पहले ही सुपर लीग में जगह बना ली थी और अहमदाबाद में इन दोनों टीमों का सामना हुआ। झारखंड ने विराट सिंह (36 गेंद 69 रन), कप्तान कुमार कुशाग्र (37 गेंद 55 रन) और रॉबिन मिन्ज़ (27 गेंद 58 रन) की पारियों की मदद से 215/5 का स्कोर बनाया और जवाब में राजस्थान की टीम 179 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। अनुकूल रॉय और सुशांत मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए।
रहाणे की 95* रन की पारी, मुंबई को मिली जीत
मुंबई ने पहले ही सुपर लीग में क्वालीफ़ाई कर लिया था। उन्होंनेउड़ीसा के ख़िलाफ़ 168 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए लीग चरण का अंत शानदार तरीक़े से किया। यह जीत अजिंक्य रहाणे के 56 गेंदों में नाबाद 95 रन की बदौलत मिली। इससे पहले मध्यम गति के गेंदबाज़ सूर्यांश शेडगे ने 46 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में नियमित ओपनर आयुष म्हात्रे की अनुपस्थिति में रहाणे और सरफ़राज़ ख़ान ने पावरप्ले में ही 74 रन ठोक दिए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और रहाणे के बीच मैच विजयी 38 रनों की साझेदारी हुई। इस पारी के साथ रहाणे 1727 रन बनाकर T20 में मुंबई के लिए शीर्ष स्कोरर बन गए, उन्होंने सूर्यकुमार यादव के 1717 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा।