2026 T20 विश्व कप: भारत की व्यापक तैयारी, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश नहीं खेलेंगे कोई T20I
T20 विश्व कप काफ़ी क़रीब है और इसमें हिस्सा लेने जा रही सभी टीमों ने अपनी अंतिम तैयारियों को सुनिश्चित कर लिया है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी फुल मेंबर्स में भारत का वर्कलोड सबसे भारी दिखाई दे रहा है। दिसंबर और जनवरी में मिलाकर भारत कुल 10 T20I मैच खेलने वाला है। अन्य टीमें इसकी तुलना में काफ़ी कम मैच खेलने वाली हैं। आइए जानते हैं कि सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारी किस प्रकार करने वाली हैं।
अफ़ग़ानिस्तान विश्व कप से पहले कोई T20I नहीं
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से पहले कोई T20I नहीं
बांग्लादेश विश्व कप से पहले कोई T20I नहीं
इंग्लैंड
श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन अवे T20I, जनवरी-फरवरी 2026
भारत
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच घरेलू T20I, दिसंबर 2025
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच घरेलू T20I, जनवरी 2026
आयरलैंड विश्व कप से पहले कोई T20I नहीं
न्यूज़ीलैंड भारत के ख़िलाफ़ पांच अवे T20I, जनवरी 2026
पाकिस्तान श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन अवे T20I, जनवरी 2026
साउथ अफ़्रीका भारत के ख़िलाफ़ पांच अवे T20I, दिसंबर 2025 वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन घरेलू T20I, जनवरी-फरवरी 2026
श्रीलंका पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन घरेलू T20I, जनवरी 2026 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन घरेलू T20I, जनवरी-फरवरी 2026
वेस्टइंडीज़ साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन अवे T20I, जनवरी-फरवरी 2026
जिम्बाब्वे विश्व कप से पहले कोई T20I नहीं