चौहान के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को हराया
भारत अंडर-19 240 (जॉर्ज 85, चौहान 46, सुभान 3-42, सय्याम 3-67) ने पाकिस्तान अंडर-19 150 (एहसान 70, देवेंद्रन 3-16, चौहान 3-33) को 90 रन से हराया।
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुक़ाबला सबसे रोमांचक होने की उम्मीद थी, लेकिन दूसरी पारी में 14वें ओवर तक मैच इकतरफ़ा हो चुका था। बारिश के कारण मैच 49 ओवरों का था और भारत ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए लेकिन जवाब में दीपेश देवेंद्रन के तीन विकेट की बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 30/4 हो गया था।
कप्तान फ़रहान यूसफ़ और हुज़ैफ़ा एहसान की साझेदारी ने पाकिस्तान की उम्मीदें जगाई लेकिन बल्ले से बढ़िया पारी खेलने के बाद कनिष्क चौहान ने गेंद से से भी कमाल किया और 47 रनों की साझेदारी को तोड़ा। पाकिस्तान के सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके और 42वें ओवर में पूरी टीम 150 रन बनाकर ढेर हो गई।
पाकिस्तान के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही थी और एक समय उनका स्कोर नौ ओवर में 73/1 था लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे (25 गेंद 38 रन) के आउट होने के बाद पारी थोड़ी धीमी हो गई। ऐरन जॉर्ज और अभिज्ञान कुंडु ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन अब्दुल सुभान ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों को आउट करके पाकिस्तान की वापसी करवाई।
भारत का स्कोर 174/6 था और यहां से चौहान ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को 240 तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए एवं अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। भारत और पाकिस्तान ने सीनियर एशिया कप 2025 से शुरू हुए हाथ न मिलाने की परंपरा को इस मैच में भी जारी रखा।