कौन हैं 14.20 करोड़ में CSK में गए 19 साल के कार्तिक?
विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। वह संयुक्त रूप से IPL नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। नीलामी से पहले ही कार्तिक के नाम की काफ़ी चर्चा थी। उनके छक्के लगाने की क़ाबिलियत के कारण काफ़ी टीमों की नज़रें उनके ऊपर थीं। नीरज चोपड़ा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मैनेज करने वाली JSW ने 19 साल के इस खिलाड़ी को साइन किया है। 12 T20 मैचों में कार्तिक ने 164 के स्ट्राइक रेट और 28 छक्कों की मदद से 334 रन बनाए हैं।
उनकी बल्लेबाज़ी के क्लिप काफ़ी ज़्यादा चर्चा में हैं और उन्हें आर अश्विन एवं केविन पीटरसन से तारीफ़ें भी मिल चुकी हैं। कार्तिक की निचले क्रम में जबरदस्त बल्लेबाज़ी के कारण राजस्थान को भी घरेलू क्रिकेट में मजबूती मिली है। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लीग स्टेज में राजस्थान ने सात में से छह मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई और इसमें कार्तिक का बड़ा योगदान रहा है। फिलहाल टीम सुपर लीग खेल रही है।
19 साल के कार्तिक घरेलू क्रिकेट में तीनों फ़ॉर्मेट खेल चुके हैं। T20 क्रिकेट में उनकी स्ट्राइक रेट 160 से अधिक की है जो उन्हें ख़ास बनाती है। SMAT में इस सीज़न वह भले ही अर्धशतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफ़ी में उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ शानदार शतक लगाया था।