श्रीलंका के फ़ील्डिंग कोच बने आर श्रीधर

श्रीधर 2014 से 2021 तक भारत के कोच रहे थे © BCCI

अगले साल 7 फ़रवरी से 8 मार्च तक होने वाले T20 विश्व कप के लिए आर श्रीधर को श्रीलंका का नया फ़ील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले 2014 से 2021 तक श्रीधर भारत के फ़ील्डिंग कोच रह चुके हैं। BCCI के लेवल 3 कोच श्रीधर ने पिछले साल मई में कोलंबो में श्रीलंका की शीर्ष टीमों के साथ 10 दिन के फ़ील्डिंग प्रोग्राम का संचालन किया था।

श्रीधर ने बुधवार को कोच बनने के बाद कहा," श्रीलंका के खिलाड़ी हमेशा से अपने सामूहिक भावना, प्रतिभा और जुझारूपन के लिए खड़े दिखे हैं। मेरा काम नया सिस्टम बनाना नहीं है, बल्कि एक ऐसा माहौल बनाना है जहां फ़ील्ड पर खेल भावना और जागरूकता स्वाभाविक तौर से आगे बढ़े। श्रीलंका की पारंपरिक ताकतें जैसे कि फ़ुर्तीले हाथ, खेल के प्रति निर्भीक होना और तेज़ प्रतिक्रियाएं, इन्हें सीखने के माहौल में और ज़्यादा सुधारा जा सकता है।"

श्रीलंका के कोचिंग स्टाफ़ में श्रीधर के जुड़ने के अलावा पिछले दिनों और भी बदलाव हुए हैं। जूलियन वुड को बल्लेबाज़ी और रेने फर्डिनेंड्स को स्पिन गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है। श्रीलंका का प्रदर्शन एशिया कप और उसके बाद पाकिस्तान के दौरे पर अच्छा नहीं रहा था, जिसमें श्रीलंका की फ़ील्डिंग में की गई गलतियां प्रमुख रूप से ज़िम्मेदार थी।

श्रीलंका क्रिकेट ने रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि श्रीधर विश्व कप से पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ में भी टीम के साथ काम करेंगे।

ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में सीनियर राइटर हैं. @afidelf

Comments