धुंध के कारण लखनऊ में चौथा T20I रद्द
लखनऊ में धुंध के कारण भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच चौथा T20 मैच बिना कोई गेंद खेले रद्द हो गया। भारत का अब बिना हार के लगातार 15 T20 सीरीज़ होना तय है। इस सीरीज़ का आख़िरी और निर्णायक मुक़ाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
लखनऊ का AQI लगभग 400 के क़रीब था जो कि काफ़ी खतरनाक माना जाता है। इसके अलावा अंपायरों के लिए मैदान पर रोशनी भी चिंता का विषय थी। अपने निरीक्षणों के दौरान, एक अंपायर स्क्वायर बाउंड्री पर जाकर यह भी देख रहे थे कि वहां से पिच की गेंद दिखाई दे रही है या नहीं। 9.26 बजे मैच रद्द होने से पहले कुल मिलाकर 6 निरीक्षण हुए।
उत्तर भारत में ठंड के मौसम में क्रिकेट मैच करवाना काफी विवादित मुद्दा रहा है और इसके लिए सिर्फ़ रोशनी ही ज़िम्मेदार नहीं है। बीसीसीआई ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच भी दिल्ली में ही रखा था लेकिन आख़िरी समय पर उन्होंने बदलाव करते हुए दिवाली से पहले वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वहां टेस्ट मैच आयोजोट करवाया था। दिवाली के बाद ही उत्तर भारत में वायु प्रदूषण काफ़ी ज़्यादा बढ़ जाती है।
साउथ अफ़्रीका के भारत दौरे का अंत शुक्रवार को अहमदाबाद में हो जाएगा और उनके लिए यह दौरा सफ़ल रहा। टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने भारत को 2-0 से हराया और वनडे सीरीज़ में भी उन्हें आख़िरी मैच में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। T20 सीरीज़ में फ़िलहाल भारत 2-1 से आगे है लेकिन अहमदाबाद में साउथ अफ़्रीका के पास सीरीज़ को बराबर करने का मौका रहेगा। लखनऊ में भारतीय टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा कर सकती थी लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
निजी कारणों से तीसरा T20 नहीं खेल पाने के बाद जसप्रीत बुमराह टीम के साथ लखनऊ में जुड़ गए थे और अब पांचवें मैच में उनके रहने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी। पांचवां T20 बुमराह के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में सीनियर राइटर हैं