किशन के शतक की बदौलत झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी
झारखंड 262 पर 3 (किशन 101, कुशाग्र 81, अनुकूल 40*, मिन्ज़ 31*) ने हरियाणा 193 (यशवर्धन 53, जाखर 38, मिश्रा 3-27, अनुकूल 2-42) को 69 रनों से हराया
इशान किशन की शतकीय पारी की बदौलत सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2025-26 के फ़ाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से करारी शिकस्त देकर अपना पहला T20 ख़िताब जीता है। किशन ने इस सीज़न टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन स्कोरर के तौर पर यह टूर्नामेंट समाप्त किया है।
झारखंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने तीन विकेट के नुक़सान पर 262 रन बनाते हुए किसी T20 टूर्नामेंट के फ़ाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाकर अपनी पारी को समाप्त किया। इस बड़े स्कोर की आधारशिला किशन और कुमार कुशाग्र के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई ताबड़तोड़ 177 रनों की साझेदारी ने रखी। कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। हालांकि पांच गेंदों के अंतराल दोनों बल्लेबाज़ आउट हुए और इससे हरियाणा को क्षणिक तौर पर राहत मिली। झारखंड की पारी में कुल 20 छक्के लगे।
हरियाणा के लिए शुरुआत अच्छी हुई थी क्योंकि पहले ही ओवर में अंशुल कम्बोज ने विराट सिंह को पवेलियन चलता कर दिया था। लेकिन इसके बाद पावरप्ले और पूरी पारी के दौरान ही झारखंड हरियाणा के गेंदबाज़ों पर हावी हो गया। किशन ने पावरप्ले में छह छक्के जड़े और मात्र 27 गेंदों पर कुशाग्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली।
कुशाग्र ने भी दूसरे छोर से किशन का साथ देना शुरू किया। टूर्नामेंट में लगातार तीन अर्धशतक जड़कर झारखंड को ख़िताबी मुक़ाबले तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुशाग्र मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के ख़िलाफ़ पिछले दो मुक़ाबलों में ख़ास प्रदर्शन नही कर पाए थे लेकिन बड़े मौक़े पर कुशाग्र ने एक बड़ी पारी खेली।
हरियाणा के लिए उस समय बना जब 71 के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे किशन के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा लेकिन स्क्वायर लेग की ओर दौड़ रहे सुमित कुमार किशन का रिटर्न कैच नहीं लपक पाए। 101 के निची स्कोर पर आउट होने से पहले किशन ने 47 गेंदों पर शतक जड़ते हुए झारखंड को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था। SMAT में यह किशन का पांचवां शतक भी था जो कि इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा के साथ किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा संयुक्त तौर पर लगाए गए सर्वाधिक शतक भी हैं। वहीं किशन SMAT फ़ाइनल में शतक जड़ने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज़ भी बने।
किशन और कुशाग्र की बेहतरीन पारियों को अनुकूल रॉय और रॉबिन मिन्ज़ ने ज़ाया नहीं जाने दिया। अनुकूल ने 20 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए जबकि मिन्ज़ ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों के साथ नाबाद 31 रनों की पारी खेली और दोनों ने मिलकर 29 गेंदों में 75 रन जोड़ डाले।
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद ख़राब रही और विकास सिंह ने पहले ही ओवर में हरियाणा को दोहरे झटके दे दिए। यहां से झारखंड ने सोचा होगा कि उन्हें विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ाने का आसानी से मौक़ा मिल जाएगा लेकिन यशवर्धन दलाल ने आक्रमण शुरू कर दिया और उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया।
दूसरे छोर से निशांत सिंधु ने भी उनका साथ दिया और छह चौके जड़ते हुए उन्होंने 31 रन बनाए। हालांकि अनुकूल ने जल्द ही दोनों को अपनी फिरकी में फंसा लिया। झारखंड की ओर से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सुशांत मिश्रा ने भी प्रभावित किया और उन्होंने 27 रन देते हुए तीन विकेट हासिल किए। वहीं 27 वर्षीय बालकृष्ण ने भी तीन सफलता अर्जित की।