आंकड़े - छक्कों की बरसात के बीच ब्रिस्बेन हीट ने पूरा किया BBL का सबसे बड़ा रन-चेज़
258 रनों का लक्ष्य ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स के ख़िलाफ़ हासिल कर लिया जो T20 क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। पंजाब किंग्स द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ IPL 2024 में चेज़ किया गया 262 और 2023 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका द्वारा चेज़ किया गया 259 शीर्ष दो में है।
यह BBL का सबसे बड़ा चेज़ भी हो गया है। इससे पहले 2022-23 में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबर्ट हरिकेंस के ख़िलाफ़ 230 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
1 - हीट द्वारा बनाया गया 258/2 अब ऑस्ट्रेलिया में बना दूसरा सबसे बड़ा T20 टोटल हो गया है। 2021-22 में मेलबर्न स्टार्स ने हरिकेंस के ख़िलाफ़ 273/2 का स्कोर बनाया था।
1 - मैट रेनशॉ और जैक विल्डरमथ अब लक्ष्य का पीछा करते हुए T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली जोड़ी बने हैं। इसके साथ ही ये पहला मौक़ा है जब किसी पुरुष T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया है, एक ही पारी में ऐसा करने की बात तो दूर है।
212 - रेनशॉ और विल्डरमथ ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की जो BBL में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। उन्होंने मार्कस स्टॉयनिस और हिल्टन कार्टराइट के बीच 2019-20 में स्टार्स के लिए सिडनी सिक्सर्स के ख़िलाफ़ की गई 207 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है।
18 - गाबा में हीट और स्कॉर्चर्स दोनों की ओर से 18 छक्के लगे जो BBL मैच में किसी टीम को ओर से लगे संयुक्त रूप से सबसे अधिक छक्के हैं। इससे पहले 2022-23 में स्कॉर्चर्स ने स्टार्स के ख़िलाफ़ 17 छक्के लगाए थे।
दोनों टीमों ने मिलकर 36 छक्के लगाए और यह भी एक BBL रिकॉर्ड है। इससे पहले दो मौक़ों पर BBL मैच में 26 छक्के लग चुके हैं।
515 - हीट और स्कॉर्चर्स ने मिलकर मैच में 515 रन बनाए जो T20 मैच में बने संयुक्त रूप से छठे सबसे अधिक रन हैं। यह केवल छठा T20 मैच है जिसमें दोनों टीमों ने 250 से अधिक का स्कोर बनाया है।
यह पहला ऐसा BBL मैच भी है जिसमें 500 से अधिक रन बने हैं और ऑस्ट्रेलिया में हुआ ऐसा पहला T20 मैच भी। इससे पहले किसी BBL मैच में सर्वाधिक 459 रन 2022-23 के दौरान स्ट्राइकर्स और हरिकेंस के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में बने थे।
10 - शुक्रवार को ब्रिस्बेन में 10 गेंदबाज़ों ने 40 या उससे ज़्यादा रन ख़र्च किए जो किसी भी T20 मैच में अब तक सबसे ज़्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी T20 मैच में नौ गेंदबाज़ों का था, जो 2019 में CPL के जमैका तलावाज़ और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच में बना था।
शुक्रवार को गेंदबाज़ी करने वाले 11 गेंदबाज़ों में से सिर्फ़ कूपर कॉनली ही ऐसे रहे जिनकी इकॉनमी 10 से कम रही। कॉनली ने अपने दो ओवरों में सिर्फ़ 12 रन दिए। मैथ्यू कुनमन ने अपने चार ओवरों में 60 रन लुटाए, जो BBL में किसी स्पिनर द्वारा दिए गए सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्डहै।
8 - ब्रॉडी काउच के तीन ओवरों में आठ छक्के लगे, जिनमें उन्होंने 59 रन दिए। यह BBL में किसी एक गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2021-22 में स्टार्स द्वारा लियाम गुथरी के ख़िलाफ़ लगाए गए सात छक्कों का था।
काउच को 2.2 ओवरों में ही 50 रन पड़ गए, जो BBL में किसी गेंदबाज़ के लिए दूसरा सबसे तेज़ ऐसा मामला है। इससे तेज़ 2.1 ओवर में यह स्थिति विलियम शेरिडन के साथ 2013-14 में स्टार्स के ख़िलाफ़ हुई थी।
6 - लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में केवल छह रन बने और यह ओवर कॉनली ने फेंका था। इसमें बाई और लेग-बाई से आए दो रन भी शामिल थे। यह मैच का सबसे किफ़ायती ओवर रहा और उन चार ओवरों में से एक था जिनमें कोई बाउंड्री नहीं लगी। मैच के बाक़ी सभी ओवरों में आठ या उससे ज़्यादा रन बने, जो किसी भी पुरुष T20 मैच में (जहां गेंद-दर-गेंद आंकड़े उपलब्ध हैं) ऐसे ओवरों की सबसे ज़्यादा संख्या है।
Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo