शानदार ऐशेज़ जीत के बाद मेलबर्न में कमिंस का खेलना मुश्किल
आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिए हैं कि वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में नहीं खेलेंगे और केवल 11 दिनों के खेल में ही ऐशेज़ urn वापस रिटेन करने के बाद शायद अब वह इस सीरीज़ का कोई मैच नहीं खेलेंगे।
मैच में छह विकेट लेने वाले कमिंस ने बैक इंजरी से उबरते हुए लगभग साढ़े पांच महीने बाद कोई मैच खेला था और उनके लिए लगातार दो टेस्ट खेलना आसान नहीं होने वाला था।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन बाक़ी बची सीरीज़ के लिए हमें इंतज़ार करके देखना होगा। हमें पता था कि ऐशेज़ जीतना है तो हमने काफ़ी आक्रामक तैयारी की थी और हमें लगता है कि यह इसके लायक था। अब जबकि सीरीज़ जीती जा चुकी है तो ऐसा लग रहा है कि काम हो गया और अब खतरे के बारे में फिर से निरीक्षण की जरूरत है।"
"अगले कुछ दिनों में हम इस पर काम कर लेंगे, लेकिन मुझे संदेह है कि मैं शायद ही मेलबर्न टेस्ट में खेलूं और फिर हम सिडनी के बारे में बात करेंगे। लेकिन निश्चित रूप से सीरीज़ शुरू होने से पहले, सीरीज़ के दौरान, हमने सोचा था कि चलो जोख़िम उठाते हैं और कोशिश करते हैं, अब जब यह ख़त्म हो गई है, तो मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बात करनी होगी।"
जेमी स्मिथ और विल जैक्स ने अंतिम दिन इंग्लैंड की एक बेहतरीन रन चेज़ की थोड़ी सी उम्मीद जगाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी मैच को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया बावजूद इसके कि उन्होंने नाथन लायन को चोट के कारण खो दिया था। हैमस्ट्रिंग की संभावित चोट के चलते लायन पूरी सीरीज़ से बाहर होने की कगार पर हैं।
हालांकि, मिचेल स्टार्क ने आख़िरी दिन तीन विकेट निकाले जिसमें जैक्स का अहम विकेट भी शामिल रहा जिनका अदभुत कैच मार्नस लाबुशेन ने पकड़ा था।
कमिंस ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा, "काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। एकदम शानदार। ये ऐसी सीरीज़ है जिसके बारे में हम लंबे समय से सोच रहे थे। आज ये आसान नहीं था, लेकिन हम काम पूरा करने में सफल रहे। हमारा चेंजिंग रूम काफ़ी उत्सुक है।"
ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण की निरंतरता पूरे मैच के दौरान नज़र आई। जहां मैदान में उनकी फ़ील्डिंग शानदार रही तो वहीं एलेक्स केरी ने विकेट के पीछे एक और मास्टरक्लास पेश किया।
इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखने को लेकर कमिंस ने कहा, "मुझे लगता है कि यही वह वक़्त होता है जब यह क्रिकेट टीम अपने सर्वश्रेष्ठ पर होती है। ऑस्ट्रेलिया में आप चीज़ों को ज़्यादा जल्दबाज़ी में नहीं कर सकते। आप चाहेंगे कि सब कुछ फ़ौरन हो जाए, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। यहां ज़्यादातर वक़्त पुराने ढंग की मेहनत और लगातार जद्दोजहद करनी पड़ती है। आज सभी खिलाड़ियों की मेहनत मुझे बेहद पसंद आई। मैच थोड़ा सा मेरी उम्मीद से ज़्यादा क़रीब आ गया था, लेकिन मैं काफ़ी ख़ुश हूं।"
उन्होंने उन तमाम चुनौतियों पर भी टीम की प्रतिक्रिया की तारीफ़ की, जो उनके सामने आईं, जिनमें लायन का चोटिल होना भी शामिल था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस समूह पर मुझे सबसे ज़्यादा गर्व इसी बात का है। चीज़ें कभी भी पूरी तरह परफ़ेक्ट नहीं होतीं, हमेशा कुछ न कुछ सामने आ जाता है।
"पिछले कुछ सालों में इस समूह ने दिखाया है कि वह बस आगे बढ़ता रहता है। मैं ख़ुद पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाया, स्टीव ने तुरंत ज़िम्मेदारी संभाली और सब कुछ बेहद सहज रहा। हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है। आज ही नाथन लायन का आख़िरी कुछ घंटों में हैमस्ट्रिंग खिंच जाना।"
अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा, "पिछले दो महीने काफ़ी जद्दोजहद भरे रहे। मैंने ख़ुद को हर मुमकिन मौक़ा दिया, लेकिन जब ऐसे दिन मिलते हैं, खचाखच भरा मैदान और ऐशेज़ को बरक़रार रखना तो सारी मेहनत वसूल हो जाती है।"
सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं चोटिल लायन
नाथन लायन को एडिलेड टेस्ट के आख़िरी दिन दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी और अब वह सीरीज़ के बचे हुए मैचों के लिए गंभीर संदेह में हैं।
38 वर्षीय लायन ने फ़ाइन लेग पर एक गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उठते ही लंगड़ाते नज़र आए और दाएं हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया। उन्होंने फ़ाइन लेग पर मैदान छोड़ा और मार्नस लाबुशेन से संक्षिप्त बातचीत के बाद जिस दौरान लाबुशेन ने उनकी पीठ थपथपाई लंगड़ाते हुए चेंजिंग रूम की ओर चले गए।
लंच से पहले वह स्कैन कराने के लिए बैसाख़ियों के सहारे एडिलेड ओवल से बाहर निकले, लेकिन ऐशेज़ 3-0 से समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की जश्न मनाती टीम के साथ शामिल होने के लिए समय पर लौट आए।
एंड्रयू मैक्ग्लाशन ESPNcricinfo में डिप्यूटी एडिटर हैं
