समीर मिन्हास के 172 की बदौलत पाकिस्तान ने जीता अंडर 19 एशिया कप

ESPNcricinfo स्टाफ़

समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रनों की शानदार पारी खेली © CREIMAS/ACC

पाकिस्तान अंडर-19 347/8 (मिन्हास 172, हुसैन 56, देवेंद्रन 3/83) ने भारत अंडर-19 156 (देवेंद्रन 36, रज़ा 4/42, एहसान 2/12) को 191 रन से हराया।

अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रनों की शानदार पारी खेली और मैच को पूरी तरह इकतरफ़ा कर दिया क्योंकि 348 के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम पूरी तरह से बिखर गई।

मिन्हास की पारी पाकिस्तान की तरफ़ से सबसे बड़ी पारी के अलावा किसी भी यूथ ODI के फ़ाइनल में खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है। 43वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 152.21 के स्ट्राइक रेट से 17 चौके और नौ छक्के लगाए।

लक्ष्य के जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंदों में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को तेज़ शुरुआत दी लेकिन पांचवें ओवर में अली रज़ा ने उन्हें आउट किया। भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में 50 का आंकड़ा पार किया था और पावरप्ले के बाद उनका स्कोर 69/5 हो गया था।

अली रज़ा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए © CREIMAS/ACC

टूर्नामेंट के सभी मैचों में विपक्षी टीम को ऑल आउट करने के बाद पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल खेलने आई थी। इस मैच में भी कहानी अलग नहीं रही और चार पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने आप में विकेट लिए जिसमें रज़ा ने 42 रन सेकर सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए।

भारत का स्कोर एक समय 120/9 हो गया था और यहां से नंबर 10 पर बल्लेबाज़ी करने आये दीपेश देवेंद्रन ने 16 गेंदों में 36 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन अंत में रज़ा ने उन्हें आउट करके भारत की पारी का अंत किया। इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के सामने दीपेश ने 83 रन लुटा दिए थे लेकिन अंत में उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किये।

पाकिस्तानी पारी में अहमद हुसैन ने मिन्हास का साथ दिया और 72 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। आख़िरी के ओवरों में मिन्हास के आउट होने से पाकिस्तान की पारी थोड़ी धीमी हुई और 10 ओवर में उन्होंने पांच विकेट के नुकसान पर 71 रन ही बनाए। इन पांच विकेटों में से तीन विकेट दीपेश ने अपने नाम किए थे।

पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर 19 एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2012 में पाकिस्तान की टीम भारत के साथ संयुक्त विजेता रही थी। समीर मिन्हास को फ़ाइनल में शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अलावा 471 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

Comments