जेमिमाह रॉड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया
जेमिमाह रॉड्रिग्स को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) का कप्तान नियुक्त किया गया है। जेमिमाह ने मेग लानिंग की जगह ली है, जिन्होंने WPL के पहले तीन सीज़न में टीम को फ़ाइनल में पहुंचाया था लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
रॉड्रिग्स, जो पिछले सीज़न तक टीम की उप-कप्तान थी, उन्हें DC ने 2.2 करोड़ में मरीज़ान काप, शेफ़ाली वर्मा, ऐनाबेल सदरलैंड और निकी प्रसाद के साथ रिटेन किया था और वह कप्तानी की प्रबल दावेदारों में से एक थी। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने WPL 2026 की नीलामी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेमिमाह के अगले कप्तान बनने के संकेत दिए थे।
उन्होंने उस समय कहा था," हम पूरी तरह से स्पष्ट थे कि हमें भारतीय कप्तान चाहिए।" लॉरा वुलफ़ार्ट को अगला कप्तान बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा था," हमने चीज़ें स्पष्ट कर ली हैं। लॉरा का अनुभव ड्रेसिंग रूम में काम आएगा लेकिन हमें भारतीय कप्तान ही चाहिए।"
WPL 2023 की नीलामी में रॉड्रिग्स उन खिलाड़ियों में शामिल थी जिन्हे DC ने सबसे पहले ख़रीदा था। उन्होंने WPL के सभी 27 मैच DC के लिए ही खेले हैं और इसमें 28.16 की औसत और 69 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 507 रन बनाए हैं। DC की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में वह लानिंग (952) और शेफ़ाली (865) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। पिछले दो सालों से रॉड्रिग्स DC के फ़िनिशर का काम कर रही हैं।
रॉड्रिग्स के लिए 2025 काफ़ी शानदार रहा है। वनडे में इस साल भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं और भारत की विश्व कप जीत में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया था। सेमीफ़ाइनल में उन्होने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 127 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी और इसके बाद भारत ने फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को हराकर ख़िताब जीता था। जेमिमाह की फ़ील्डिंग भी कीच समय से चर्चा का विषय रही है।
WPL 2026 में DC अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ करेगी। पिछले तीन सीज़नों में DC की टीम हर बार अंक तालिका में टॉप पर रही है और हर बार उन्होंने फ़ाइनल में जगह बनाई। लेकिन इसमें से एक बार भी वह ख़िताब जीतने में सफ़ल नहीं रहे