आर्चर हुए ऐशेज़ से बाहर, पोप की जगह बेथेल को मौक़ा

जोफ़्रा आर्चर ऐशेज़ दौरे के शेष मैचों से बाहर © Getty Images

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर साइड स्ट्रेन के कारण ऐशेज़ के बचे हुए आख़िरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की 82 रन की जीत के दौरान छह विकेट लेने वाले आर्चर की जगह बॉक्सिंग डे टेस्ट में गस एटकिंसन को शामिल किया गया है। इसके अलावा नंबर 3 पर जैकब बेथेल का प्रवेश हुआ है और ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे ऑली पोप को एकादश से बाहर कर दिया गया है।

आर्चर ने जुलाई में चार साल से ज़्यादा समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। इससे पहले वह कोहनी और पीठ की समस्याओं से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में इस सीरीज़ में वह यकीनन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं, जहां उन्होंने नौ विकेट लिए और निचले क्रम में उपयोगी रन भी बनाए।

एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में सीमित गेंदबाज़ी करने के बाद मंगलवार को मेलबर्न में उनका स्कैन कराया गया और वह अगले हफ़्ते जांच के लिए UK लौटेंगे। इंग्लैंड को उम्मीद है कि आर्चर फ़रवरी में होने वाले T20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

एटकिंसन की टीम में वापसी हुई है और वह ब्राइडन कार्स के साथ नई गेंद साझा करेंगे, जबकि शोएब बशीर को लगातार चौथे टेस्ट में नज़रअंदाज़ किया गया है। विल जैक्स स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में नंबर 8 पर अपनी जगह बनाए रहे हुए हैं, जबकि एडिलेड में पांच विकेट लेने वाले जॉश टंग भी टीम में बने हुए हैं।

पोप ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 16 पारियों में अब तक कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और लगातार दूसरी ऐशेज़ सीरीज़ में उन्हें बाहर किया गया है। उन्होंने इस साल भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी, लेकिन ऐशेज़ से पहले उन्हें उपकप्तान पद से हटा दिया गया था। इस सीरीज़ में वह छह पारियों में सिर्फ़ 20.83 की औसत से 125 रन बना पाए हैं।

उनकी जगह आए बेथेल ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड में टेस्ट डेब्यू किया था और बॉक्सिंग डे पर वह अपना पांचवां टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने पिछली गर्मियों में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशर के लिए सिर्फ़ एक मैच खेला था और अब तक कोई प्रथम श्रेणी शतक नहीं लगाया है। हालांकि वह इंग्लैंड की सीमित ओवर टीमों के नियमित सदस्य बन चुके हैं और सितंबर में आयरलैंड के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ में टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

बेन डकेट को भी टीम में बनाए रखा गया है, भले ही वह ऐशेज़ सीरीज़ की शुरुआती पारियों में 30 रन तक नहीं पहुंच पाए हों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद उनके व्यवहार को लेकर ECB की जांच भी चल रही है। इस वीडियो में वह नशे में दिखाई दे रहे थे और होटल वापस जाने को लेकर असमंजस में थे। स्टोक्स ने कहा कि डकेट को उनका "पूरा समर्थन" हासिल है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कम से कम तीन बदलाव होने तय हैं। पैट कमिंस (पीठ की रिहैबिलिटेशन) और नेथन लायन (हैमस्ट्रिंग में खिंचाव) दोनों बाहर रहेंगे, जबकि स्टीवन स्मिथ बीमारी से लौटते हुए टीम की कप्तानी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की एकादश

1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 जैकब बेथेल, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 विल जैक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 मैथ्यू पॉट्स, 11 जॉश टंग

मैट रोलर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं. @mroller98

Comments