कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रोहित ने की वॉर्नर की बराबरी

ESPNcricinfo स्टाफ़

Virat Kohli 2009-10 के बाद Vijay Hazare Trophy खेल रहे थे © PTI

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 16 हज़ार रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर पछाड़ दिया है, कोहली ने यह कारनामा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में बेंगलुरु में आंध्रा के ख़िलाफ़ दिल्ली के लिए खेलते हुए किया। कोहली की यह 330वीं लिस्ट ए पारी थी। वहीं जयपुर में सिक्किम के ख़िलाफ़ मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने शतक जड़ा और उन्होंने इस प्रारूप में सर्वाधिक नौ बार 150 से अधिक का स्कोर बनाकर डेविड वॉर्नर की बराबरी की।

तेंदुलकर ने 16 हज़ार रनों तक पहुंचने के लिए 391 पारियां ली थीं और उन्होंने 551 लिस्ट ए मुक़ाबलों की 538 पारियों में कुल 21,999 रन बनाए। जिसमें 452 वनडे पारियों में उनके 18,426 रन शामिल थे।

कोहली ने 10 हज़ार लिस्ट ए रन के बाद हर अगले हज़ार रन सबसे तेज़ बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 16 हज़ार रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों में कोहली और तेंदुलकर ही दो भारतीय हैं। उनसे नीचे गोर्डन ग्रीनिज (422 पारियां), रिकी पोंटिंग (430), ग्राहम गूच और विव रिचर्ड्स (435) हैं।

कोहली ने इससे पहले 2009-10 में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मुक़ाबला खेला था जबकि रोहित ने 2017-18 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

रोहित ने आज 38 वर्ष और 238 दिन की उम्र में शतक जड़ा और वह इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बन गए। इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार हैं जिन्होंने 39 वर्ष की उम्र में 2023-24 सीज़न में दो शतक जड़े थे।

62 गेंदों पर शतक जड़ने के बाद रोहित की पारी 94 गेंदों पर 155 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। मुंबई ने यह मुक़ाबला आठ विकेट से जीता जिसमें रोहित ने 18 चौके और नौ छक्के लगाए।

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में कोहली शानदार फ़ॉर्म के साथ आए थे, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में वह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे थे। सीरीज़ में कोहली ने दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक जड़ा था। रोहित ने भी ऑस्ट्रेलिया में शतक और एक अर्धशतक जड़ा था जबकि साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े थे।

दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट और T20I से संन्यास ले चुके हैं।

Comments