अंडर 19 विश्व कप में म्हात्रे करेंगे भारत की कप्तानी
जनवरी-फ़रवरी 2026 में होने वाले पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए चयनित भारतीय दल की अगुवाई आयुष म्हात्रे करेंगे। जबकि अंडर-19 विश्व कप से पहले साउथ अफ़्रीका दौरे पर तीन वनडे मुक़ाबलों के लिए चयनित भारत अंडर-19 टीम की कमान वैभव सूर्यवंशी को सौंपी गई है। अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा चोट के चलते साउथ अफ़्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे।
BCCI की मीडिया रिलीज़ में कहा गया है, "आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है और दोनों खिलाड़ी साउथ अफ़्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे। दोनों खिलाड़ी चोट प्रबंधन के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) का रुख़ करेंगे और इसके बाद अंडर-19 विश्व कप दल के साथ जुड़ेंगे।"
अंडर-19 विश्व कप 15 जनवरी से 6 फ़रवरी तक ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। 16 टीमों वाले इस टूर्नामेंट को चार-चार के समूह में चार ग्रुप में बांटा गया है और इसके बाद टीमें सुपर-6 में प्रवेश करेंगी। इसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेला जाएगा। फ़ाइनल हरारे में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुक़ाबला भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के बीच खेला जाएगा। भारत न्यूज़ीलैंड, USA और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में शामिल है।
वहीं साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 3 से 7 जनवरी तक बेनोनी में खेली जाएगी।
हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप में भारत को फ़ाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अंडर-19 विश्व कप के लिए चयनित भारतीय दल
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, ऐरन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन
साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए भारतीय दल
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), ऐरन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार