T20 विश्व कप से पहले श्रीलंका के साथ काम करेंगे मलिंगा

Matheesha Pathirana से बात करते हुए Lasith Malinga © AFP

लसित मलिंगा को एक बार फिर श्रीलंका की पुरुष टीम का गेंदबाज़ी सलाहकार बनाया गया है। फरवरी की शुरुआत में होने वाले T20 विश्व कप से पहले वह टीम की तैयारियों का हिस्सा होंगे। 

भले ही उनका कार्यकाल 40 दिन का ही होगा जो 15 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक चलेगा, लेकिन ख़ास तौर से यह अहम गेंदबाज़ों के साथ उनके काम को जारी रखने के लिए होगा। मलिंगा इससे पहले कम से कम दो बार पहले भी आधिकारिक तौर पर गेंदबाज़ी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं लेकिन सालों से वह अनाधिकारिक रूप से भी मुख्य गेंदबाज़ों के साथ काम करते आ रहे हैं। लगभग दो साल से अधिक के समय से वह सनत जयसूर्या की अगुवाई वाली कोचिंग टीम को सलाह देते आ रहे हैं। 

मथीशा पतिराना और नुवान तुषारा के रूप में राउंड आर्म गेंदबाज़ों की श्रीलंका के शुरुआती विश्व कप टीम में मौजूदगी और उनके अंतिम 15 में होने की पूरी संभावना के बीच मलिंगा की भूमिका और अहम होगी।

बोर्ड की रिलीज़ में कहा गया, "श्रीलंका क्रिकेट का लक्ष्य आगामी विश्व कप की तैयारियों को मज़बूत करने के लिए मलिंगा के विशाल अंतरराष्ट्रीय अनुभव और ख़ास तौर पर खेल के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में डेथ बॉलिंग की उनकी मशहूर विशेषज्ञता का फ़ायदा उठाना है।" 

श्रीलंका 2012 के बाद पहली बार किसी पुरुष वैश्विक टूर्नामेंट की सह-मेज़बानी करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 7 फ़रवरी से होगी। श्रीलंका में तीन वेन्यू इस्तेमाल किए जाएंगे--कोलंबो, SSC, तथा पल्लेकेले।

T20 विश्व कप 7 फ़रवरी से 8 मार्च तक चलेगा। श्रीलंका ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और ज़िम्बाब्वे के साथ है।

ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में सीनियर राइटर हैं @afidelf

Comments