पसली में फ़्रैक्चर के चलते साई सुदर्शन छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं

B Sai Sudharsan अगले छह से आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं © PTI

तमिलनाडु के बल्लेबाज़ बी साई सुदर्शन पसली में फ़्रैक्चर के चलते एक महीने से अधिक समय तक के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। उन्हें यह चोट अहमदाबाद में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के दौरान लगी थी।

साई सुदर्शन को यह चोट अपना 51वां रन पूरा करने के लिए डाइव लगाने के दौरान लगी, तमिलनाडु यह मुक़ाबला दो विकेट से हार गया था। ऐसा समझा जा रहा है कि उन्होंने 29 दिसंबर को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट किया था और स्कैन रिपोर्ट में उनकी दाहिनी सातवीं पसली में फ़्रैक्चर पाया गया। साई सुदर्शन को फ़्रैक्चर उसी जगह हुआ है जहां टूर्नामेंट की शुरुआत में नेट अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी थी।

ऐसा समझा जाता है कि इस तरह की चोट से उबरने में छह से आठ सप्ताह तक का समय लग जाता है। तमिलनाडु के शेष रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबलों के लिए उनकी वापसी मुश्किल लग रही है, हालांकि IPL से पहले उनकी वापसी संभव है जिसमें वह गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हैं।

CoE की रिपोर्ट में कहा गया, "साई घायल पसली की सुरक्षा करते हुए शरीर के निचले भाग की ताकत बढ़ाने के लिए अभ्यास कर रहे हैं ताकि वह जल्द ही उबर पाएं। अगले सात से 10 दिनों में जब चोट के तीव्र लक्षण कम हो जाएंगे तब वह शरीर के ऊपरी भाग को मज़बूत करने का प्रशिक्षण करेंगे।"

साई सुदर्शन ने 2025 में टेस्ट डेब्यू किया और अब तक खेले छह मुक़ाबलों में उन्होंने 27.45 की औसत से 302 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए तीन वनडे और दो T20I भी खेल चुके हैं।

Comments