BCCI के निर्देश पर KKR ने मुस्तफ़िजुर रहमान को IPL 2026 की टीम से किया रिलीज़

ESPNcricinfo स्टाफ़

IPL नीलामी में बिके इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे Mustafizur Rahman © Associated Press

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी IPL 2026 की टीम से रिलीज़ कर दिया है। BCCI ने उन्हें "हालिया घटनाक्रमों" के चलते ऐसा करने का "निर्देश" दिया था, जिसका इशारा संभवतः हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों की ओर है।

BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "फिलहाल जो भी घटनाक्रम चल रहे हैं उनके कारण BCCI ने KKR को अपनी टीम से उनके एक खिलाड़ी बांग्लादेश के मुस्तफ़िजुर रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया है। BCCI ने यह भी कहा है कि यदि वे रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं तो बोर्ड उन्हें इसकी इजाजत देगा।" 

हालांकि सैकिया ने यह स्पष्ट नहीं किया कि BCCI के इस फ़ैसले की वज़ह क्या थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय आध्यात्मिक और राजनीतिक नेता KKR और उनके मालिक शाहरुख ख़ान की आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर को ऐसे समय में टीम में शामिल किया है जब कथित तौर पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।

कुछ घंटों के भीतर ही KKR ने एक बयान जारी किया और पुष्टि करते हुए कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर, उचित प्रक्रिया और विचार-विमर्श के बाद यह रिलीज़ किया गया है।"

मुस्तफ़िजुर को लेकर सैकिया के बयान से ठीक एक दिन पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मार्च 2026 से शुरू हो रहे अपने घरेलू सीज़न का कार्यक्रम घोषित किया था। इसमें तीन वनडे और तीन T20I मैचों के लिए भारत का बांग्लादेश दौरा भी शामिल था। यह सीरीज़ 2025 में ही खेली जानी थी, लेकिन इसे रिशेड्यूल कर दिया गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए पहले खेल चुके मुस्तफ़िजुर ने 2016 में IPL करियर शुरू होने के बाद से अब तक 60 मैचों में 65 विकेट लिए हैं।

पिछले साल के अंत में हुई नीलामी में KKR ने उन्हें 9.2 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। अपने गेंदबाज़ी आक्रमण को नया रूप देते हुए फ़्रेंचाइज़ी ने आकाश दीप, श्रीलंका के मथीशा पतिराना और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों भी ख़रीदा था।

2026 सीज़न से पहले मुस्तफ़िजुर नीलामी में बिकने वाले बांग्लादेश के इकलौते खिलाड़ी थी और फिलहाल वह रंगपुर राइडर्स के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं।

BCB इस मामले पर जल्द ही अपना बयान जारी कर सकती है।

Comments