बांग्लादेश ने देश में IPL प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध
बांग्लादेश सरकार ने मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टूर्नामेंट से हटाने के फ़ैसले के जवाब में अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी है।
बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, "हमने देखा कि मुस्तफ़िज़ुर रहमान को IPL से बाहर करने के पीछे कोई वजह नहीं बताई गई, जिससे बांग्लादेश के लोगों में काफ़ी असंतोष पैदा हुआ है। इस संदर्भ में ही IPL मैचों के प्रसारण को लेकर यह फ़ैसला लिया गया है।"
यह बयान मंत्रालय के सहायक सचिव फ़िरोज़ ख़ान के दस्तख़त से जारी किया गया।
2008 से ही बांग्लादेश में टीवी चैनलों और स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर IPL का नियमित प्रसारण होता रहा है। यह पहली बार है जब सरकार ने किसी दूसरे देश के क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रसारण पर रोक लगाई है।
शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने BCCI के निर्देश पर मुस्तफ़िज़ुर को रिलीज़ कर दिया था। भारतीय बोर्ड ने इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई थी। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने सिर्फ़ "हालिया घटनाक्रम" का ज़िक्र किया और आगे कोई विवरण नहीं दिया था।
पिछले कुछ दिनों में भारतीय आध्यात्मिक और राजनीतिक नेताओं ने KKR और उसके मालिक शाहरुख़ ख़ान की आलोचना की थी कि उन्होंने ऐसे समय में मुस्तफ़िज़ुर को टीम में शामिल किया, जब रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में और कड़वाहट आई है।
बांग्लादेश पहले ही ICC से अपने T20 विश्व कप मैचों को भारत से बाहर कराने की अपील कर चुका है। इस मसले पर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है। मूल शेड्यूल के मुताबिक़ बांग्लादेश को 7 फ़रवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपना अभियान शुरू करना था।
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार डॉ. आसिफ़ नज़रुल ने शनिवार शाम को कहा था कि IPL को बांग्लादेश में नहीं दिखाया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर उस पोस्ट के बाद देश की सूचना सलाहकार सैयदा रिज़वाना हसन ने कहा था कि बांग्लादेश में IPL के प्रसारण को रोकने से जुड़ा कोई भी फ़ैसला क़ानूनी आधार की समीक्षा और संबंधित प्रक्रियाओं की पूरी जांच के बाद ही लिया जाएगा।
रविवार देर शाम, BCB ने पुष्टि की कि उन्होंने भारत से बांग्लादेश के T20 विश्व कप मैचों के स्थानांतरण की मांग करते हुए ICC को पत्र लिखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्होंने मुस्तफ़िज़ुर के मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए BCCI को भी एक पत्र भेजा है।
