सीज़न के पहले मैच में कैसी होगी UPW और GG की प्लेइंग XI?
WPL 2026 की शुरुआत हो चुकी है और सीज़न का दूसरा मुक़ाबला यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) एवं गुजरात जॉयंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें अब तक एक भी बार फ़ाइनल में नहीं पहुंची हैं। हालांकि, इस सीज़न कई बदलावों के साथ दोनों ही नई शुरुआत करने उतरेंगी। मेग लानिंग के रूप में UPW को एक शानदार लीडर मिला है। GG की कप्तानी भी ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर कर रही हैं। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी अहम बातें।
टीम न्यूज़/संभावित प्लेइंग XI
बल्लेबाज़ी में लानिंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड और हरलीन देओल के साथ-साथ किरण नवगिरे और डॉटिन जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ और फ़िनिशर हैं। वहीं उनका गेंदबाज़ी आक्रमण भी संतुलित नज़र आता है। तेज़ गेंदबाज़ी इकाई की अगुआई शिखा पांडे करेंगी, जिन्हें गौड़ का साथ मिलेगा। वहीं स्पिन विभाग में दीप्ति, एकलस्टन और आशा शोभना शामिल हैं।
यूपी वॉरियर्ज़ (संभावित) 1 मेग लानिंग (कप्तान), 2 किरण नवगिरे, 3 हरलीन देओल, 4 फ़ीबी लिचफ़ील्ड, 5 दीप्ति शर्मा, 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), 8 सोफ़ी एकलस्टन, 9 आशा शोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़
मूनी और गार्डनर के साथ शीर्ष क्रम में डिवाइन के आने से बल्लेबाज़ी काफ़ी मज़बूत हो जाएगी। अगर टीम का संतुलन सही रहा तो एकादश में वाएट को भी मौक़ा मिल सकता है। पिछले साल वाएट और मूनी ने मिलकर 2739 T20 रन बनाए थे, जिसमें वाएट के नाम ज़्यादा रन थे।
गुजरात जॉयंट्स (संभावित) 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 सोफ़ी डिवाइन, 3 भारती फूलमाली/यास्तिका भाटिया, 4 ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 कनिका आहूजा, 7 आयुषी सोनी, 8 काश्वी गौतम, 9 तनुजा कंवर, 10 तितास साधु, 11 रेणुका सिंह
पिच और परिस्थितियां
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है और ख़ास तौर पर दूसरी पारी में ओस गेंदबाज़ों की मुश्किलें और बढ़ा देती है। नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को काफ़ी लाभ मिलेगा।