मुंबई चुनाव के कारण बिना दर्शकों के खेला जाएगा WPL का मैच

ESPNcricinfo स्टाफ़

स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर WPL ट्रॉफ़ी के साथ © PTI

WPL 2026 के इस सप्ताह का कम से कम एक मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। ऐसा 15 जनवरी को नवी मुंबई में नगर निगम के चुनाव के कारण होगा।

ESPNcricinfo को पता चला है कि मुंबई पुलिस ने BCCI को सूचित किया है कि चुनाव और WPL के मैच एक ही दिन होने के कारण, वे उस दिन मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पाएंगे। अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि चुनाव से एक दिन पहले और एक दिन बाद भी (14 और 16 जनवरी) बिना दर्शकों के मैच होगा।

फ़िलहाल आधिकारिक WPL ऑनलाइन टिकट प्लेटफ़ॉर्म पर 14, 15 और 16 जनवरी के मैचों की टिकट की बिक्री नहीं हो रही है। अगर स्थिति ऐसी ही रहती है, तो प्रभावित होने वाले मैच ये होंगे:

14 जनवरी: दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्ज़ 15 जनवरी: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्ज़ 16 जनवरी: गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंग़लुरु

WPL शेड्यूल पिछले साल 29 नवंबर को जारी किया गया था, जबकि चुनाव की तारीख़ 15 दिसंबर को घोषित की गई थी। जानकारी के मुताबिक चुनाव की तारीख़ तय होने के तुरंत बाद WPL कमेटी को इसकी जानकारी दे दी गई थी।

17 जनवरी को DY पाटिल स्टेडियम में होने वाले डबल-हेडर मैचों के लिए टिकटों की बिक्री जारी है। इसके बाद बाक़ी के बचे मैच वडोदरा में होंगे।

Comments